नकली पिस्टल दिखा कर लूट लिए मोबाइल और नगदी
जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर की रात चारो पेट्रोल भराने के लिए सरैया बाजार पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। इसी बीच महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना के मोहम्मदपुर निवासी अमित पांडेय व अजय यादव भी वहां पहुंच गए। इसके बाद पंप कर्मी ने दोनों वाहनों में तेल भर दिया। चारो ने अमित पांडेय के पास पर्स में नोटों की गड्डी देख ली।पैसा देखने के बाद अमित व अजय के पीछे वे चारों लग गए और बरगदही-फरेन नाला पुलिया के पास गाड़ी ओवरटेक कर रोक लिया। नकली तमंचा निकालकर दिखाया और मोबाइल तथा नकदी छीन लिया। घटना के बाद वे गोरखपुर की ओर भाग निकले।
सीसीटीवी कैमरों से ढूंढ निकाला
लूट की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, 28 नवंबर की सुबह गुलरिहा थाना में घटना दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। लूट के रास्ते पर विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फूटेज देखी गई। उसी के आधार पर गाड़ी की पहचान की गई। उसके बाद सभी को पकड़ लिया गया।अपराध करने वाले चारो दोस्त एक ही गांव के रहने वाले हैं। तीन 12वीं तो एक हाईस्कूल का छात्र है। चारों दोस्त पढ़ाई के नाम पर शहर के विभिन्न मोहल्लों में किराए पर रहते हैं। लूट करने के लिए उन्होंने नकली पिस्टल का सहारा लिया। यह पिस्टल आनलाइन मंगाई गई थी। रात के समय नकली पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।