scriptBasti bus – trailor accident : बहनों की दुआयें बचा ली जिंदगी…आधी रात हाईवे पर बेकाबू ट्रेलर का तांडव , बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी | Gorakhpur News: trailor hit bus, accident in basti | Patrika News
गोरखपुर

Basti bus – trailor accident : बहनों की दुआयें बचा ली जिंदगी…आधी रात हाईवे पर बेकाबू ट्रेलर का तांडव , बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी

बस्ती की ओर से जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में सामने आ रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस से जा भिड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस बस में सवार सभी घायलों को हर्रैया सीएचसी ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद 18 गंभीर यात्रियों को बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शेष का उपचार सीएचसी में किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगने पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया।

गोरखपुरAug 31, 2023 / 05:21 pm

anoop shukla

Gorakhpur News

Basti bus – trailor accident : बहनों की दुआयें बचा ली जिंदगी…आधी रात हाईवे पर बेकाबू ट्रेलर का तांडव , बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी,Basti bus – trailor accident : बहनों की दुआयें बचा ली जिंदगी…आधी रात हाईवे पर बेकाबू ट्रेलर का तांडव , बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी,Basti bus – trailor accident : बहनों की दुआयें बचा ली जिंदगी…आधी रात हाईवे पर बेकाबू ट्रेलर का तांडव , बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी

Basti news: बुधवार की आधी रात अयोध्या-बस्ती हाईवे पर हर्रैया क्षेत्र के जिवधरपुर गांव के पास लखनऊ से गोरखपुर जा रही रोडवेज बस में एक बेकाबू ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बस सवार सभी यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर एक घर में घुस गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। घायल यात्री गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और संतकबीरनगर जिले के रहने वाले हैं।
बेकाबू ट्रेलर फोरलेन की दूसरी लेन पर आकर भिड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस्ती की ओर से जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में सामने आ रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस से जा भिड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस बस में सवार सभी घायलों को हर्रैया सीएचसी ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद 18 गंभीर यात्रियों को बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शेष का उपचार सीएचसी में किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगने पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया।
टक्कर इतनी भयानक थी की बस सड़क किनारे घर में घुसी

फोरलेन के किनारे आधी रात लोग घरों में सो रहे थे।अचानक तेज रफ्तार ट्रेलर और बस मे जोरदार टक्कर से निकली तेज आवाज से लोग दहशत में आ गए। हादसे के बाद बस यात्रियों की चीख-पुकार से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।बस में खिड़कियों के पास बैठे यात्री अधिक घायल हुए। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को CHC पहुंचाया

आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर CHC कप्तानगंज पहुंचाया गया। हादसा स्थल पर घंटों अफरा-तफरी मची रही। प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह और सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने खुद घायलों को बस से निकला। इस दौरान पूरा हाईवे लंबी दूर तक जाम हो गया। पुलिस और NHAI की टीम ने मुरादीपुर चौराहे से यातायात डाइवर्ट कराकर व्यवस्था बहाल कराई। बस के परिचालक पंकज कुमार और चालक शिवम गुप्ता ने बताया कि बस में 37 यात्री सवार थे।
ट्रेलर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ

बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। ट्रेलर चालक के विरुद्ध तहरीर दी गई है।आधी रात को हुए बस हादसे में घायल यात्रियों की आंखों में हादसे में खौफ छाया हुआ था। यात्रियों ने बताया की तेज स्पीड से आ रही ट्रेलर भयानक तरीके से बस को रगड़ते हुए जोरदार ठोकर मारी।बस अनियंत्रित हुई तो लगा कि अब बस में सवार कोई नहीं बचेगा। जबतक यात्री कुछ समझ पाते बस सड़क किनारे एक घर में घुस गई। कुछ यात्रियों ने तो कहा की बहनों को दुआ काम कर गई।
CHC हर्रैया में घंटों रही अफरा-तफरी

हर्रैया के जिवधरपुर के पास हुए सड़क हादसे में घायल हुए दो दर्जन से अधिक यात्री जब सीएचसी हर्रैया पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी मच गई। एमओआईसी हरैया बृजेश शुक्ल, अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से‌ घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। रात में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने युद्ध स्तर पर घायलों का इलाज किया। दुर्घटना कितनी भयावह थी इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता था की लोग इस कदर दहशत में थे की घंटो बाद भी सामान्य नही आए पाए।
घायलों की सूची

गुंजा देवी, सुरेश, विद्यावती, ओंकार, कमलेश साहू, मिथलेश साहू, वैदेही साहू, दीपिका साहू, पंकज, संजय, रुक्मणी, मधु, प्रदुम्म यादव, मोहम्मद असगर, जुगुल किशोर कुशवाहा, धनंजय, धर्मेंद्र, ओंकार, रिंकी, अमन, शिवम, दीपू प्रजापति, सूरज, सविता, शुभम यादव, रेवती, जैनुल, सावित्री, रितेश, सलीम, यशवंत रावत।

Hindi News / Gorakhpur / Basti bus – trailor accident : बहनों की दुआयें बचा ली जिंदगी…आधी रात हाईवे पर बेकाबू ट्रेलर का तांडव , बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी

ट्रेंडिंग वीडियो