scriptगोरखपुर के जनता दरबार आए फरियादी ने जैसे ही शिकायत की, सुनकर गुस्साए मुख्‍यमंत्री योगी ने फरियादी को कराया गिरफ्तार | Gorakhpur Janta Darbar CM Yogi Adityanath Complainant Arrested | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के जनता दरबार आए फरियादी ने जैसे ही शिकायत की, सुनकर गुस्साए मुख्‍यमंत्री योगी ने फरियादी को कराया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरे का बुधवार को चौथा दिन है। मुख्यमंत्री योगी ने आज गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार का कार्यक्रम रखा था। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी को अचानक गुस्सा आ गया और मुख्‍यमंत्री ने फरियाद करने वाले व्‍यक्ति को गिरफ्तार करा दिया।

गोरखपुरMar 11, 2020 / 12:59 pm

Mahendra Pratap

गोरखपुर के जनता दरबार आए फरियादी ने जैसे ही शिकायत की, सुनकर गुस्साए मुख्‍यमंत्री योगी ने फरियादी को कराया गिरफ्तार

गोरखपुर के जनता दरबार आए फरियादी ने जैसे ही शिकायत की, सुनकर गुस्साए मुख्‍यमंत्री योगी ने फरियादी को कराया गिरफ्तार

लखनऊ/गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरे का बुधवार को चौथा दिन है। मुख्यमंत्री योगी ने आज गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार का कार्यक्रम रखा था। फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री एक-एक कर लोगों से मिलते रहे। सबकी समस्याएं सुनी तथा हर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। पर इसी बीच मुख्यमंत्री योगी को अचानक गुस्सा आ गया और मुख्‍यमंत्री ने फरियाद करने वाले व्‍यक्ति को गिरफ्तार करा दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान पाक्सो आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करा दिया। आरोपित गुलरिहा पुलिस की शिकायत लेकर जनता दर्शन में पहुंचा था। डीएम और एसएसपी से आरोपित की स्थिति साफ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर दोनों बच्चों को बाल संरक्षण गृह में भेजने का निर्देश दिया।
मामला कुछ ऐसा था कि सराय गुलरिहा के रहने वाले रामनारायण गुप्ता ने मुख्यमंत्री को कहा कि गुलरिहा पुलिस उसे परेशान कर रही है। तभी पास में बैठीं राम नारायण से पीड़ित दो नाबालिग अनाथ बच्चियों ने बताया कि रामनारायण उन्हें परेशान करता है। उसने उनका मकान धोखे से रजिस्ट्री करा लिया है, जिसकी वजह से रिहाइश का संकट खड़ा हो गया है।
मुुख्यमंत्री ने तत्काल मामले के बारे में डीएम और एसएसपी से जानकारी ली। यह मामला डीएम-एसएसपी के पहले से संज्ञान मेें था, सो मुख्यमंत्री को रामनारायण पर पाक्सो लगाए जाने की जानकारी दे दी। फिर तो मुख्यमंत्री खफा हो गए और उन्होंने तत्काल उसे हिरासत में लेने का निर्देश दे दिया। साथ ही जिलाधिकारी गोरखपुर को निर्देश दिया कि वह दोनों अनाथ बच्चियों को बालिका संरक्षण गृह भेजने का इंतजाम करें। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में गोरखपुर और आसपास से आए करीब 150 लोगों की फरियाद सुनीं।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के जनता दरबार आए फरियादी ने जैसे ही शिकायत की, सुनकर गुस्साए मुख्‍यमंत्री योगी ने फरियादी को कराया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो