UP Rains : यूपी में बीते तीन दिनों से कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के अलावा अच्छी बारिश नहीं हुई है। दिन में जून जैसी तीखी धूप होने से पूरे दिन लोग गर्मी से परेशान रहे है। हवाओं के शांत रहने से रात के समय भी उमस भरी गर्मी बरकरार रही। अगस्त के अंतिम सप्ताह में मानसून दगा दे गया। जिससे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हुई। लगातार दो-तीन दिनों से चिलचिलाती धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सितंबर की शुरुआत से ही भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। 1,2,3 सितंबर को पूरे यूपी में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कुछ नए चक्रवर्ती सिस्टम एक्टिव होने से सितंबर माह में एक बार फिर भारी बारिश होने की संकेत मिल रहे हैं। शुक्रवार को यूपी में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
यूपी में 1,2, 3 सितंबर को IMD ने भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भारी बारिश के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में 3 सितंबर तक मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।