scriptUp News : यूपी में 18 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित सरकार ने की घोषणा, जाने इसकी वजह | Up News: Government announced postponement of Sampoorna Samadhan Diwas on 18 January in UP, know the reason | Patrika News
गोंडा

Up News : यूपी में 18 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित सरकार ने की घोषणा, जाने इसकी वजह

Up News : जनवरी माह के तीसरे शनिवार यानी 18 जनवरी को पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

गोंडाJan 17, 2025 / 10:10 pm

Mahendra Tiwari

संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित आदेश

संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित आदेश

Up News : योगी सरकार ने माह के तीसरे शनिवार को होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित कर दिया गया है। अब यह सोमवार को आयोजित किया जाएगा।

Up News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल 18 जनवरी माह के तृतीय शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत देशभर में तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड घराेनियों का नई दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक वर्चुअल मोद के माध्यम से वितरण किया जाएगा। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चयनित लाभार्थियों को भौतिक रूप से घरौली का वितरण किया जाना संभावित है। इस कार्यक्रम के दृष्टिगत यूपी के गोंडा जिले में 10:00 बजे जिला पंचायत के सभागार में चयनित लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी का वितरण किया जाएगा।

Hindi News / Gonda / Up News : यूपी में 18 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित सरकार ने की घोषणा, जाने इसकी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो