IMD Alert: मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण पूर्वी यूपी के जिलों में 21, 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को
गोंडा बहराइच
बलरामपुर श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन दिन में तेज गति से पछुआ हवा चलने के कारण शाम ढलते ही गलन महसूस होने लगी।
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में 18,19 जनवरी को भीषण कोहरा पड़ने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तराई क्षेत्र के जिलों में बलरामपुर,
श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी गोंडा, सहित करीब 23 जिलों में घना कोहरा रहेगा कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक अभी ठंड और कोहरा से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। IMD ने 18, 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के करीब 23 जिलों में भीषण कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। 20 जनवरी को मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान तेज पछुआ हवाएं चल सकती हैं। 21, 22, जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान की बात करें तो गुरुवार को यूपी में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12.7 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।
Up Aaj ka mausam 21, 22, January 2025: इन जिलों में बारिश के आसार
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत , महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया ,सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर,
अयोध्या, अम्बेडकरनगर और गाजियाबाद ,हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।