School holiday: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं और कोहरा का जबरदस्त प्रकोप चल रहा है। गोंडा और
बलरामपुर जिले में अब रात जैसी ठंड दिन में होने लगी है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोंडा और बलरामपुर के डीएम ने 18 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
डीएम के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के आदेश के बाद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई विद्यालय प्रबंधन इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बलरामपुर जिले में भी 18 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक विद्यालय बंद रहेंगे
बलरामपुर जिले में स्थिति और गंभीर है। तराई क्षेत्र होने के कारण यहां पर कोहरा और ठंड का व्यापक प्रकोप है। ठंड को देखते हुए इस जिले में भी सभी विद्यालय 18 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी समय से विद्यालय पहुंचकर 9 बजे से 3 बजे तक डीबीटी और अन्य विभागीय कार्य करेंगे।