scriptUP Monsoon Update: यूपी में मानसून पड़ा सुस्त, जानिए अब कब होगी बारिश,IMD lates update | Patrika News
गोंडा

UP Monsoon Update: यूपी में मानसून पड़ा सुस्त, जानिए अब कब होगी बारिश,IMD lates update

UP Monsoon Update: यूपी में मानसून सुस्त पड़ गया है। यूपी के इन जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम आईएमडी ने अभी-अभी जारी किया ताजा अपडेट

गोंडाAug 14, 2024 / 05:54 pm

Mahendra Tiwari

up weather updates

सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Monsoon Update : यूपी में पिछले करीब 5 दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। पूरब से लेकर पश्चिमी यूपी तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई है। लगातार 5 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कुछ शहरों के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जल भराव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार की शाम ताजा अपडेट जारी कर पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच सहित आसपास के जिलों में 15 और 16 अगस्त को बारिश की कोई संभावना नहीं है। जबकि पश्चिमी यूपी के लिए आईएमडी ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। यहां अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
UP Monsoon Update: यूपी में मानसून अब सुस्त पड़ गया है। मौसम विभाग ने बुधवार की शाम ताजा अपडेट जारी कर पूर्वी यूपी के जिलों में 15 और 16 अगस्त के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं किया। मतलब 15 और 16 अगस्त को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। 17 अगस्त से पूर्वी यूपी के जिलों में एक बार फिर मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी की बात करें तो यहां पर 18 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। 19 अगस्त से बारिश के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इन जिलों में 15 और 16 अगस्त बारिश की कोई संभावना नहीं 17 अगस्त से फिर जमकर बरसेंगे मेघ

UP Monsoon Update : गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 16 अगस्त तक लगातार चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

Hindi News / Gonda / UP Monsoon Update: यूपी में मानसून पड़ा सुस्त, जानिए अब कब होगी बारिश,IMD lates update

ट्रेंडिंग वीडियो