scriptUP By Election 2024: उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों का अपना दल एस के जनप्रतिनिधि करेंगे प्रचार, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी | Patrika News
गोंडा

UP By Election 2024: उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों का अपना दल एस के जनप्रतिनिधि करेंगे प्रचार, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है। अपना दल (एस) ने बीजेपी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने के लिए अपने जनप्रतिनिधियों को मैदान में उतार दिया है। आइए जानते हैं किसे कहां की जिम्मेदारी मिली है।

गोंडाNov 02, 2024 / 09:37 am

Mahendra Tiwari

UP By Election 2024

अनुप्रिया पटेल

UP By Election 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए अपना दल (एस) के जनप्रतिनिध मैदान में उतर चुके हैं। इसके लिए हाई कमान ने अपने सभी जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रमुख दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपना दल एस के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। अपना दल एस द्वारा जारी पत्र में संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 13 नवंबर को प्रस्तावित उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), राष्ट्रीय लोक दल, निषाद पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी नामांकन कर चुके है। इन विधान सभाओं में स्थानीय अपना दल (एस) पदाधिकारी और कार्यकर्ता एन.डी.ए. प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे है। प्रस्तावित उपचुनाव के लिए विधानसभा वार संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि संबंधित विधानसभा में पहुंचकर एनडीए प्रत्याशी से समन्वय बनाकर उन्हें विजय दिलाने का कार्य करें।
यह भी पढ़ें

Rail News: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोटक की सूचना से मचा हड़कंप, गोंडा जंक्शन पर डेढ़ घंटे खड़ी रही ट्रेन

किस विधानसभा में किसे मिली जिम्मेदारी

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपना दल ने इन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें विधानसभा मझवा में जमुना प्रसाद सरोज पूर्व विधायक, डॉ. सुनील पटेल विधायक रोहनिया, अविनाश चन्द्र द्विवेदी विधायक मानिकपुर, फूलपुर विधानसभा सीट के लिए नागेन्द्र पटेल, राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद, वाचस्पति विधायक बारा, जीतलाल पटेल विधायक विश्वनाथगंज, कटेहरी विधानसभा रामनिवास वर्मा विधायक नानपारा, आरके पटेल विधायक मड़ियाहूँ, केके पटेल राष्ट्रीय सचिव, सीसामऊ विधानसभा जयकुमार सिंह जैकी विधायक बिंदकी श्रीमती सरोज कुरील विधायक घाटमपुर, रमेश चन्द्र कुंडे सदस्य अनुसूचित जाति आयोग, करहल विधानसभा सीट आरबी सिंह राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सुरभि विधायक कायमगंज, कुंदरकी विधानसभा सीट सफीक अहमद अंसारी विधायक स्वार, गेंदालाल पासी, नेम सिंह बहेलिया, खैर विधानसभा सीट महेश चौधरी, गाजियाबाद विधानसभा सीट अजीत बसेला राष्ट्रीय सचिव, मीरापुर विधानसभा सीट जैकी अल नासिर प्रदेश महासचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Hindi News / Gonda / UP By Election 2024: उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों का अपना दल एस के जनप्रतिनिधि करेंगे प्रचार, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो