Gonda News:
गोंडा शहर के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले ई रिक्शा चालक सुरेंद्र कुमार 35 वर्ष ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुरेंद्र कुमार की पत्नी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति सुरेंद्र कुमार ने राकेश दुबे से 30 हजार रुपये ब्याज पर लिया था। इस कर्ज को चुकाने के लिए वह बैंक से लोन लेना चाहते थे। लेकिन बैंक कर्मचारियों ने यह पैसा अदा करने के बाद ही लोन देने को कहा इस पर सुरेंद्र कुमार ने सुंदरलाल यादव से पैसा लेकर बैंक कर्मचारी साबर अली को दे दिया। आरोप है कि साबर अली ने पैसा जमा करने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया। ई रिक्शा चालक सुरेंद्र कुमार को बार-बार दौड़ते रहे। बैंक से लोन न मिलने पर सुरेंद्र काफी परेशान था। घर का खर्च भी चलने का संकट उसके सामने खड़ा हो गया था। पत्नी के मुताबिक उसके पति को इन लोगों ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। पत्नी सुरैया की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक बोले-
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काशीराम कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कि उसका पति ई रिक्शा चला रहा था उसने किसी बैंक से लोन लिया था उससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है
प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।