गोण्डा जिले के इटियाथोक थाना के गांव मोहनपुर असिधा में पति-पत्नी के विवाद में खौफनाक कांड हो गया। युवक अपनी पत्नी को मायके से घर ले जाने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत था। लेकिन वह पति के साथ चलने को राजी नहीं हुई। दोनों के बीच इस बात को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी हुआ। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर युवक काफी दिनों से मानसिक तनाव में था। आखिरकार, मंगलवार की रात को युवक ने अपने ही घर में छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। बता दें कि मोहनपुर असिधा गांव के रहने वाले शिव पूजन (30) पुत्र राम अवध गौतम का विवाह करीब आठ वर्ष पूर्व बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना के सरकाही गांव में संगीता (27) के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। उसके बाद पति-पत्नी के बीच में कुछ मनमुटाव हो गया। जिसके चलते संगीता मायके में ही अपने सात वर्षीय पुत्र नितिन को लेकर रहने लगी। स्वजनों की मानें तो शिवपूजन ने पत्नी और अपने बेटे को घर लाने के लिए कई बार प्रयास किया। लेकिन पत्नी नहीं मानी। इसी बात से क्षुब्ध हो कर शिवपूजन ने खौफनाक कदम उठा लिया। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।