गोंडा

Kakori train action: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समारोह में राज्य मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित

Kakori train action: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में पहुंचे राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

गोंडाAug 09, 2024 / 09:06 pm

Mahendra Tiwari

अमर सहित राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को श्रद्धा सुमन अर्पित करती डीएम गोंडा नेहा शर्मा

Kakori train action: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में पहुंचे राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज उनकी कुर्बानी याद करने का दिन है। हमारे अमर शहीदों ने देश के खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी।
आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए नौ अगस्त 1925 को लखनउ के काकोरी में ट्रेन रोककर खजाना लूट लिया। जिससे हथियार खरीदा जा सके। कांतिकारियों में अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिडी को 17 दिसंबर 1927 गोंडा जेल में फांसी हुई। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वर्ष गांठ शुकवार को मनाया गया। जिसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, एमएलसी मंजू सिंह, आयुक्त शशिभूषण, डीआइजी एपीसिंह, डीएम नेहा शर्मा व एसपी विनीत जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नमन किया। छात्राओं की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस मौके पर राकेश तिवारी, संजीव सिंह, डीआइओएस डा रामचंद, पीडी चंदशेखर, अध्यक्ष उज्मा राशिद, प्राचार्य रविंद्र पांडेय, डीडीओ सुशील श्रीवास्तव उपस्थित रहे। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / Kakori train action: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समारोह में राज्य मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित

लेटेस्ट गोंडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.