गोंडा

UP Rain: आज इन 30 जिलों में रौद्र रूप बारिश, 40 km की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

बारिश का सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी है। ऐसे में आज मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यूपी के 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

गोंडाAug 08, 2024 / 09:01 am

Swati Tiwari

अगस्त का महीना आते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। पूरे प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से यूपी में लगातार बारिश हो रही है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने आज 30 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग पूरे इलाके में झमाझम बारिश के साथ 40km की रफ्तार से हवा चलने भी संभावना जताई है। Imd ने अगले दो दिनों के लिए अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं बुधवार को नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार को झमाझम बारिश हुई थी।मौसम विभाग ने 8 और 9 अगस्त के लिए यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / Gonda / UP Rain: आज इन 30 जिलों में रौद्र रूप बारिश, 40 km की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

लेटेस्ट गोंडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.