Gonda Rail news:
गोंडा की तरफ से लखनऊ जा रही मालगाड़ी बीसीएन मैजापुर करनैलगंज के बीच गेट संख्या 281 (बी) से थोड़ा पहले एक मवेशी के कट जाने से इंजन का हाउस पाइप निकल गया। जिससे इंजन और मालगाड़ी का संपर्क कट गया। गेटमैन ने तत्काल इसकी सूचना रेल के उच्च अधिकारियों को देते हुए कंट्रोल रूम और करनैलगंज स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इंजन और बोगियों को आपस में जोड़कर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान रेल विभाग में हड़कंप मचा रहा। गेट बंद हो जाने से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। रेल कर्मचारियों के मुताबिक करीब आधा घंटे तक रेल मार्ग बाधित रहा।
रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक बोले- मवेशी के कटने से इंजन का हाउस पाइप निकला
गोंडा रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के दो हिस्सों में बटने की जानकारी उनके पास नहीं है। कर्नलगंज और मैजापुर स्टेशन के बीच मवेशी के कट जाने से इंजन का हाउस पाइप निकल गया था। जिससे ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही। स्टाफ की मदद से रेल परिचालन बहाल कराया गया।