scriptGonda News: सरकार को करोड़ों का चूना, 58 हजार लीटर अल्कोहल गटक गए डिस्टिलरी के मालिक और कर्मचारी | Patrika News
गोंडा

Gonda News: सरकार को करोड़ों का चूना, 58 हजार लीटर अल्कोहल गटक गए डिस्टिलरी के मालिक और कर्मचारी

आबकारी विभाग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। नवाबगंज स्थित डिस्टिलरी में शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 58 हजार एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल गायब हो गया। इससे सरकार के आबकारी राजस्व को करोड़ों का चूना लगने की उम्मीद है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में प्रशासन ने प्रबंधक समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

गोंडाDec 04, 2024 / 07:43 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

डिस्टलरी की फोटो

Gonda News: गोंडा जिले के आबकारी विभाग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिससे हड़कंप मच गया है। 58 हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल का गोलमाल हुआ है। इसका आयात तो किया गया। लेकिन स्टॉक रजिस्टर में नहीं दर्शाया गया। अल्कोहल के चोरी का मामला सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना से राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस मामले में मलिक प्रबंधक समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Gonda News: गोंडा जिले में आबकारी विभाग की जांच में नवाबगंज स्थित डिस्टिलरी में शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 58 हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल की चोरी का प्रकरण सामने आया है। मामला मे. स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज का है। विभागीय जांच में खुलासे के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना से राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा

घटना 10 अक्टूबर 2024 को घटित हुई थी। जब मे.स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज में टैंक संख्या-13 से 27,610 एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल बह जाने का प्रकरण सामने आया था। मौके पर पहुंचने के बाद विभागीय अधिकारियों ने अन्य स्टोरेज टैंकों की जांच की, लेकिन वहां से कोई अन्य स्टॉक प्राप्त नहीं हुआ। इससे मामला संदिग्ध हो गया। विभाग ने इस पर जांच तेज कर दी। आबकारी विभाग ने 14 जून 2024 को जारी किए गए आयात परमिट की पूरी जांच की। इस परमिट के तहत मे० स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड ने मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित जैगपिन ब्रेवरीज लिमिटेड से 58 हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल आयात किया था। जब विभाग ने इन आयातों की जानकारी मांगी, तो यह पाया गया कि 58 हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को स्टॉक में लिया ही नहीं गया।

वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, विभाग ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों को इकट्ठा किया और जांच में यह सामने आया कि डिस्टिलरी के मालिका, उनके प्रतिनिधि और वहां के कर्मचारी ग्रेन ई.एन.ए. की चोरी में शामिल थे। इस चोरी के चलते राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को बड़ी हानि हुई है। आबकारी विभाग ने इस पूरे मामले में कड़ी जांच प्रक्रिया अपनाई और पाया कि मे० स्टार लाइट बुक्केम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर ई.एन.ए. का कुप्रयोग किया।
यह भी पढ़ें

Gonda News: गोंडा में ठंड से बचाव के लिए नहीं जलेंगे अलाव, निकला गया इको फ्रेंडली समाधान रहेगी ये व्यवस्था

आबकारी अधिकारी बोले- कार्रवाई हो रही

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल चोरी के मामले में केस दर्ज कर दिया गया है। विभागीय स्तर पर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: सरकार को करोड़ों का चूना, 58 हजार लीटर अल्कोहल गटक गए डिस्टिलरी के मालिक और कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो