Gonda News:
गोंडा जिले के करनैलगंज के बस स्टॉप चौराहे पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि
प्रयागराज निषादराज की भूमि है। हम गंगा पुत्र हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करते हैं कि निषाद राज के टीले पर भगवान श्री राम के साथ निषाद राज की भव्य प्रतिमा का स्थापना किया जाये। प्रयागराज महाकुंभ मेले में कल हुई आगजनी की घटना पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने कुंभ मेले में जो व्यवस्था की थी। हमने उससे सौ गुना ज्यादा व्यवस्था की है। चूक होती है। कोई हताहत नहीं हुआ है। व्यवस्थाओं को लेकर मैं मोदी और योगी जी को धन्यवाद देता हूँ।
मिल्कीपुर में 50 हजार निषाद समाज का वोट एनडीए के प्रत्याशी को विजय दिलाएगा
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बोलते हुए कहा मिल्कीपुर में 50 हजार निषाद समाज का वोट है। हमारा समाज कांग्रेस सपा बसपा के विभीषणो को जवाब देते हुए मिल्कीपुर से एनडीए के प्रत्याशी को विजय दिलाएगा। मंत्री की रैली में उड़ी यातायात के नियमों की धज्जियां
एक तरफ जंहा प्रशासन लोगों को यातायात नियमों का पाठ रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद सैकड़ो साथियों के साथ बिना हेलमेट लगाए ही गोंडा में यात्रा निकाली। मंत्री संजय निषाद स्वयं बुलेट चलते हुए बिना हेलमेट लगाए यात्रा की अगवाई कर रहे थे। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।