scriptGonda News: राहुल गांधी के जंगल के मालिक वाले बयान पर भड़के बृजभूषण, बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली टीम उन्हें देती सलाह | Gonda News: Brijbhushan got angry on Rahul Gandhi's statement about the owner of the forest, said- the team of the tukde-tukde gang gives him advice | Patrika News
गोंडा

Gonda News: राहुल गांधी के जंगल के मालिक वाले बयान पर भड़के बृजभूषण, बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली टीम उन्हें देती सलाह

Gonda News: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। आईए जानते हैं कि राहुल गांधी के जंगल के मालिक वाले बयान पर क्या कहा।

गोंडाOct 20, 2024 / 08:50 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह

Gonda News: राहुल गांधी ने एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में में कहा कि बीजेपी आदिवासियों को बनवासी कहती है। उन्होंने कहा कि बनवासी जंगल में रहते हैं। जबकि आदिवासी पहले मलिक कहे जाते थे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कुछ पता नहीं है। उन्हें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं बोलना चाहिए।
Gonda News: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह अपने बेबाक बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। राहुल गांधी के आदिवासी और बनवासी वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कुछ नहीं पता है। उन्हें क्या बोलना चाहिए। क्या नहीं बोलना चाहिए। राहुल गांधी के अगल-बगल जो टीम है। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग हुआ करती थी। वही लोग उनके सलाहकार हैं। राहुल गांधी अभी तक संविधान की दुहाई देते थे। उसी संविधान के तहत उन्हें पिछड़े का दर्जा मिला है। अब उनको जंगल का मालिक बता रहे हैं। यह बात समझ में नहीं आती है। जंगल का मालिक क्या होता है। वह गैर जिम्मेदाराना बात हमेशा करते हैं। चूंकि उनको समझ नहीं है। इसलिए उनके सलाहकार जो बताते हैं। उसी हिसाब से बोलते हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda News: राहुल गांधी के जंगल के मालिक वाले बयान पर भड़के बृजभूषण, बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली टीम उन्हें देती सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो