scriptGonda Anti corruption team : CHC के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, इस वजह से मांग रहा था घूस | Patrika News
गोंडा

Gonda Anti corruption team : CHC के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, इस वजह से मांग रहा था घूस

Anti corruption team: यूपी के गोंडा जिले में CHC पर तैनात एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

गोंडाAug 10, 2024 / 11:44 am

Mahendra Tiwari

Gonda news hindi

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ CHC का लिपिक

Anti corruption team: गोंडा जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
Anti corruption team: गोंडा जिले के तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात बाबू के खिलाफ स्वास्थ्य केंद्र की आशा कर्मी सरोज सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया था। आशा कर्मी का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात बाबू राम प्रकाश मौर्य ड्यूटी लगाने के नाम पर 5 हजार रुपये मांग रहा है। शिकायत के बाद हरकत में आई एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया। शुक्रवार को दोपहर में हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज के पर पहुंच गई। आशा कर्मी ने जैसे ही बाबू को पैसा दिया एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते बाबू को गिरफ्तार कर तरबगंज थाने ले गई। वहां पर आरोपी बाबू राम प्रकाश मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस आशय की जानकारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की रहने वाली आशा कर्मी सरोज सिंह ने फोन से शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Gonda / Gonda Anti corruption team : CHC के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, इस वजह से मांग रहा था घूस

ट्रेंडिंग वीडियो