Gonda Accident:
गोंडा जिले के देहात कोतवाली के गांव गोपियापुर के रहने वाले कुलदीप यादव 19 वर्ष अपनी दादी धनपता 62 वर्ष को बाइक पर बैठा करके अपने घर से देहात कोतवाली क्षेत्र के बाजार जमुनिया बाग जा रहा था। इसी दौरान फैजाबाद के तरफ से गोंडा जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने चिश्तीपुर गांव के पास रौंद दिया। जिससे कुलदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दुर्घटना में घायल हुई वृद्ध महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक कुलदीप के भाई ने बताया कि उसका भाई इंटर का छात्र था। दादी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जमुनिया बाग घर का कुछ सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल पर डीसीएम चढ़ा दिया।
मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज
मृतक कुलदीप की मां कृष्ण मुरारी ने देहात कोतवाली पुलिस में अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके लड़के कुलदीप व सास को तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए रौंद दिया। जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई है। सास धनपता को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक बोले- अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज
इस संबंध में देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के मां की तहरीर पर अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।