scriptनिर्माण कार्यों का आयुक्त ने दिया जांच का आदेश, कार्यदायी संस्‍थाओं में आया भूचाल | construction works ordered inquiry by Commissioner in gonda | Patrika News
गोंडा

निर्माण कार्यों का आयुक्त ने दिया जांच का आदेश, कार्यदायी संस्‍थाओं में आया भूचाल

देवी पाटन मण्डल अन्तर्गत पचास लाख रूपए से अधिक की लागत वाले सभी निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराकर दस दिन में रिपोर्ट मांगे जाने के निर्देश दिए।

गोंडाMar 07, 2018 / 10:24 am

Mahendra Pratap

construction works ordered inquiry by Commissioner in gonda

गोण्‍डा. देवी पाटन मण्डल अन्तर्गत पचास लाख रूपए से अधिक की लागत वाले सभी निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराकर दस दिन में रिपोर्ट मांगे जाने पर कार्यदायी संस्‍थाओंमें भूचाल आ गया हैा यही नहीं सभी कार्यदायी संस्थाओं को अपने-अपने कार्यों का रिवाइज इस्टीमेट डीएम के माध्यम से चौबीस घन्टे के अन्दर भेजने का निर्देश दिया गया। तथा सभी कार्य संस्थाएं अपने-अपने कार्यों की जगहों पर अतिक्रमण की लिखित सूचना तीन दिन के भीतर उन्हेंउपलब्ध करा दें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह चेतावनी देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एस0वी0एस0 रंगाराव ने आयुक्त सभागार में कार्यदायी संस्थाओं की मण्डलीय समीक्षा के दौरान दिए हैं।

धीमी गति पर आयुक्‍त ने लगाई फटकार

कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक में आयुक्त ने धीमी गति से कार्य कराने वाली कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए युद्धस्तर पर कार्य पूरा कराने तथा मानक का विचलन कतई न करने की चेतावनी दी है। उन्होने निर्देश दिए कि मण्डल में जो भी निर्माण कार्य पचास लाख रूपए से अधिक की लागत हैं उन सबकी तकनीकी जांच कराकर रिपोर्ट दी जाए।

सात साल से लम्बित एसपी आवास पूरा न होने पर कार्यदायी संस्‍था का लिया क्‍लास

एसपी आवास बलरामपुर का निर्माण कार्य जो कि वर्ष 2010 में कार्यदाई संस्था कान्सट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज द्वारा शुरू किया गया था परन्तु आवास का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ। यह भी संज्ञान में आया कि आवास का फाउन्डेशन मानक का दरकिनार करते हुए सड़क से नीचे कर दिया गया है जिससे अभी से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। आयुक्त ने तत्कालीन परियोजना प्रबन्धक कान्सट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज के खिलाफ कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखने के आदेश दिए हैं।

वर्षों से निर्माणाधीन आसरा आवास एवं 300 शैया वाले जिला महिला अस्‍पताल के भी जांच के आदेश

गोण्डा में सीएण्डडीएस द्वारा निर्माणाधीन आसरा आवासों की जांच रिपोर्ट चौबीस घन्टे में उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए हैं। धनावंटन के बावजूद जिला महिला अस्पताल में तीन सौ शैया वाले अस्पताल एवं एडी हेल्थ देवीपाटन मण्डल के कार्यालय का निर्माण कार्य अभी तक पूरा न कराने पर सीएण्डडीएस के परियोजना प्रबन्धक को फटकार लगाई है।

दर्जनों भवन निर्माण की अनियमितता आयुक्‍त के राडार पर

यूपीसिडको द्वारा परसपुर में निर्माणाधीन आईटीआई का निर्माण कार्य धीमा होने, आवास विकास परिषद द्वारा करनैलगंज में पतन्जलि इन्स्टीट्यूट, करनैलगंज में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए अब तक जमीन उपलब्ध न हो पाने पर, बलरामपुर में राजकीय इन्टर कालेज पचपेड़वा का निर्माण कार्य अपूर्ण होने, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण अब तक अपूर्ण रहने तथा समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा उतरौला बलरामपुर में अग्निशमन केन्द्र का निर्माण अपूर्ण पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए एक माह के भीतर प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। यूपीपीसीएल द्वारा आईटीआई बलरामपुर,उतरौला बस स्टेशन, आईटीआई कैसरगंज बहराइच व जरवल जूनियर हाई स्कूल का निर्माण कार्य मई अन्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

इसी प्रकार सीएण्डडीएस द्वारा जीआईसी भग्गड़वा बहराइच, पालीटेक्निक छात्रावास, ट्रामा सेन्टर बहराइच, यूपी आवास एवं विकास परिषद द्वारा यूपी टूरिज्म कतर्निया घाट में पुराने भवनों की मरम्मत का कार्य, आईटीआई बहराइच के उच्चीकरण का कार्य इसी माह पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदाई संस्थाओं के परियोजना प्रबन्धकों को दिए हैं। जनपद श्रावस्ती में विभिन्न न्यायालयों, न्यायालयों की बाउन्ड्रीवाल, जीआईसी श्रावस्ती सहित अन्य निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। पूर्वान्चल निधि के तहत होने वाले सभी कायो्रं के लिए टेन्डर तीन दिन के भीतर हर हाल में निकलवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Hindi News / Gonda / निर्माण कार्यों का आयुक्त ने दिया जांच का आदेश, कार्यदायी संस्‍थाओं में आया भूचाल

ट्रेंडिंग वीडियो