एंबुलेंस में था Coronavirus संक्रमित मरीज, ड्राइवर को पता चलते ही उड़े होश, गाड़ी छोड़कर भागा
बने युद्ध के हालात…
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा था। शुक्रवार देर शाम जैसे ही वह अपने सात साथियों समेत गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। गांव वालों ने उसके चार साथियों के घर को आग लगा दी। इसी के साथ सुरेश पर धनुष—तीर चलाकर और फरसे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस समय युद्ध के से हालात बन गए थे। गांव वाले उसके अन्य सात साथियों को भी मार देते लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुश्किल से सातों को गांव वालों के चंगुल से निकालकर पुलिस थाने ले गई।
मास्क ना लगाने की दी ऐसी सजा, युवक का उठ गया पुलिस से विश्वास
नक्सली कमाडंर से परेशान थे लोग…
बाद में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। गांव में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार किस्कू हत्याकांड में सुरेश मरांडी समेत 8 नक्सलियों को आरोपी बनाया गया था।इधर गांव वालों का कहना है कि सुरेश मरांडी की हरकतों से ग्रामीण बेहद परेशान थे लेकिन जान के ड़र से कोई कुछ नहीं कहता था। उसने 3 साल में 6 से अधिक लोगों का जान से मार डाला था। उसने कईं गांव वालों की जमीन पर कब्जा कर रखा था।