scriptमुस्लिम पिता ने हिंदू बेटे के सिर पर बांधा सेहरा, हिंदू रीति रिवाज से कराई शादी | Muslim Father Hindu Son Marriage with Hindu Customs and Rituals | Patrika News
गाजीपुर

मुस्लिम पिता ने हिंदू बेटे के सिर पर बांधा सेहरा, हिंदू रीति रिवाज से कराई शादी

यूपी के गाजीपुर में शेर अली ने कायम की मिसाल
अनाथ हिंदू बच्चे को 16 साल तक बेटे की तरह पाला
अब उसकी शादी उसी की धर्म बिरादरी में धूमधाम से कराई

गाजीपुरMar 24, 2021 / 08:44 am

रफतउद्दीन फरीद

Muslim Father Hindu Son Marriage

मुस्लिम पिता शेर खान दूल्हा बने अपने हिंदू बेटे के साथ

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर जिले में एक शादी मिसाल बन गई। यहां एक मुस्लिम पिता ने अपने हिंदू बेटे के सिर पर सेहरा बांधा। धूमधाम से उसकी बारात निकाली, उसमें बैंड बाजे बजवाए। उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न कराई। पिता ने न सिर्फ अपने हिंदू बेटे की शादी कराई है बल्कि उसे गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर आगे की जिंदगी गुजारने के लिये एक मकान भी बनवाकर दिया है। इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।


मामला गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील अंतर्गत भदौरा ब्लाॅक के बारा गांव का है। गांव के रहने वाले पप्पू के सिर से बचपन में ही मां-बाप का साया उठ गया। माता-पिता की मौत के बाद जब पप्पू की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा तो गांव के ही एक मुस्लिम पेशे से किसान शेर खान ने हिंदू पप्पू को अपनाया। उनके इस फैसले में उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया।


14 साल अपने परिवार में अपने घर में रखा और उसकी परवरिश बिल्कुल अपने बेटों की तरह की। आखिरकार मुस्लिम पिता का हिंदू बेटा बड़ा हुआ तो उसका घर बसाने के लिये पिता ने उसकी शादी भी एक हिंदू परिवार में हिंदू रीति रिवाज से की। शेर खान ने बेटे पप्पू की शादी अपने मित्र बहादुर राम की मदद से उतरौली गांव के भगवान राम की पुत्री कश्मीरा के साथ तय की। 22 मार्च को शेर अली ने बेटे पप्पू के सिर पर सेहरा सजाया और गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से उसकी बारात लेकर गए।


बेटे की इच्छानुसार हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी कराई गई। इस शादी में शेर खान की पत्नी व परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की। बेटे की शादी से खुश शेर खान ने बताया कि मां-बाप की मौत के बाद मासूम पप्पू अनाथ हो गया था। इसके बाद उन्होंने उसे 4 साल की उम्र में गोद ले लिया और 16 साल तक अपने साथ रखकर उसकी परवरिश और शिक्षा-दीक्षा संपन्न कराई। उन्होंने बताया कि उसका सगा कोई नहीं था। इसलिये उसकी शादी का फर्ज निभाते हुए उसी के धर्म और बिरादरी में उसकी शादी करा दी। शेर खान ने पप्पू को रहने के लिये एक मकान भी बनवाकर दिया है।

By Alok Tripathi

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zt5il

Hindi News / Ghazipur / मुस्लिम पिता ने हिंदू बेटे के सिर पर बांधा सेहरा, हिंदू रीति रिवाज से कराई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो