scriptएक साल में 5 सुपरहिट फिल्‍में दे चुके हैं भोजपुरी के ये सुपरस्टार, एक मूवी की लेते हैं इतनी फीस | Bhojpuri Superstar Nirahua gave 5 superhit film in One Year | Patrika News
गाजीपुर

एक साल में 5 सुपरहिट फिल्‍में दे चुके हैं भोजपुरी के ये सुपरस्टार, एक मूवी की लेते हैं इतनी फीस

ऐसे पड़ा ‘निरहुआ’ नाम, ‘बिग बॉस’ में भी ले चुके हैं हिस्‍सा

गाजीपुरJan 11, 2018 / 11:42 am

sarveshwari Mishra

Nirahua

निरहुआ

वाराणसी. भोजपुरी जगत के सुपस्टार और इसकी दुनिया के सिकंदर दिनेश लाल निरहुआ एक साल में 5 सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। इनके दिलचस्प बात ये है कि इनके गाने यू ट्यूब पर भी खूब चलती है। यूपी के गाजीपुर में 2 फरवरी 1979 को जन्मे दिनेश लाल यादव, एकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने एक साल में एक के बाद एक लगातार पांच सुपरहिट फिल्में दी है। 2015 में इनकी पांच फिल्‍में ‘पटना से पाकिस्‍तान’, ‘निरहुआ रिक्‍शावाला 2’, ‘जिगरवाला’, ‘राजा बाबू’ और ‘गुलामी’ सुपरहिट साबित हुई थीं। यह एक रिकॉर्ड है।

इंडस्‍ट्री का सबसे महंगा हीरो
यही नहीं, सिंगर से एक्‍टर बने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मौजूदा समय से भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे हीरो हैं। वह हर फिल्‍म के लिए 50-60 लाख रुपये तक फीस वसूलते हैं।

ऐसे मिला ‘निरहुआ’ नाम
बतौर सिंगर निरहुआ का पहला एलबम ‘निरहुआ सटल रहे’ आया, जिसने भोजपुरी संगीत की दुनिया में धूम मचा दी। इसी एलबम के बाद उन्‍हें उनका नाम ‘निरहुआ’ पड़।

‘बिग बॉस’ में भी ले चुके हैं हिस्‍सा
भारतीय टीवी के दर्शकों में भी निरहुआ खासे पॉपुलर हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि वह रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ का हिस्‍सा रह चुके हैं। हालांकि, शो में वो 9वें हफ्ते में वोट्स की कमी के कारण बेघर हो गए थे।
2008 में दिया ब्‍लॉकबस्‍टर
दिनेश लाल यादव ने साल 2006 में ‘चल मुसाफिर मोह लियो रे’ से एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया था। हालांकि, 2008 में आई ‘निरहुआ रिक्‍शावाला’ ब्‍लॉकबस्‍टर रही। बतौर लीड एक्‍टर वो रातों-रात सुपरस्‍टार बन गए।
अमिताभ-जया के साथ कर चुके हैं काम
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने 2012 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन के साथ फिल्‍म ‘गंगा देवी’ में भी काम किया है। यही नहीं, वह एकलौते ऐसे भोजपुरी स्‍टार हैं, जिन्‍होंने तेलुगू, तमिल, गुजराती, बंगाली, मराठी, पंजाबी और हिंदी फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है।

साल 2016 में उन्‍हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ‘भारती सम्‍मान पुरस्‍कार’ दिया गया। 2007 में ‘निरहुआ चचल ससुराल’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड पाने वाले निरहुआ बीते 7 वर्षों से लगातार यह अवॉर्ड जीत रहे हैं।

विदेशों में भी है जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग
निरहुआ को ‘बादशाह ऑफ भोजपुरी वर्ल्‍ड’, ‘किंग ऑफ भोजपुरी’ और ‘स्‍टार ऑफ भोजपुरी वुड’ भी बुलाया जाता है। 50 से अध‍िक फिल्‍मों में काम कर चुके निरहुआ की फैन फॉलोइंग ऑस्‍ट्रेलिया, फिजी, न्‍यूजीलैंड और मॉरिशस तक फैली हुई है।
सिनेमा से पहले संगीत में कमाया नाम
साल 2015 में ‘निरहुआ हिंदुस्‍तानी’ के लिए दिनेश लाल यादव को बेस्‍ट एक्‍टर का बिफा अवॉर्ड्स मिला। एक्‍ट‍िंग करियर अपनाने से पहले निरहुआ सिंगर के तौर पर भोजपुरी संगीत के सेंशेसन बन चुके थे। 2007 में ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और फिजी में उनके स्‍टेज शो और उसमें उमड़ी भीड़ इस बात के गवाह हैं।

Hindi News / Ghazipur / एक साल में 5 सुपरहिट फिल्‍में दे चुके हैं भोजपुरी के ये सुपरस्टार, एक मूवी की लेते हैं इतनी फीस

ट्रेंडिंग वीडियो