scriptWeather update: भीषण गर्मी से जल्द मिलने वाला है छुटकारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज | weather forecast for today in uttar pradesh | Patrika News
गाज़ियाबाद

Weather update: भीषण गर्मी से जल्द मिलने वाला है छुटकारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश समेत नोएडा और गाजियाबाद में मंगलवार को आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है। आइएमडी ने नौ मई से शुरू होने वाले लू के दौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे तापमान में और इजाफा हो सकता है।

गाज़ियाबादMay 10, 2022 / 10:36 am

Jyoti Singh

weather.jpg

,,

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही आपको गर्मी के प्रकोप से छुटकारा मिलने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 मई के बाद राजस्थान के अलावा देश में कहीं भी लू चलने के आसार फिलहाल नहीं हैं। ऐसे में नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश में 14 मई से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि 11 से 13 मई के बीच एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। लेकिन उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज होगी जो 24 मई तक रह सकती है।
ये भी पढ़ें: AMU: ब्लाइंड स्कूल के स्टाफ पर लगा नेत्रहीन छात्र को पीटने का आरोप, हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती

राजधानी में मौसम का हाल

राजधानी लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई बारिश की वजह से मौसम में नमी बढ़ी है। आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में मंगलवार को आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है। आइएमडी ने नौ मई से शुरू होने वाले लू के दौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे तापमान में और इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: UP Board Result 2022: परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन हुआ पूरा, जानें कब तक आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

24 मई के बाद होगी तापमान में बढ़ोत्तरी

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 मई के बाद से तापमान में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। उसके बाद 18 मई तक अंडमान में और एक जून तक केरल में मानसून पहुंच जाएगा। बता दें कि देश में मानसून का आना तभी माना जाता है, जब वह केरल में आता है। उस लिहाज से देशवासियों को एक जून तक का इंतजार करना पड़ेगा।

Hindi News / Ghaziabad / Weather update: भीषण गर्मी से जल्द मिलने वाला है छुटकारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो