scriptपुलिस के लिए चुनौती बना आनलॉक, बढ़ने लगी अपराधिक वारदातें | Unlock became a challenge for the police, criminal incidents increas | Patrika News
गाज़ियाबाद

पुलिस के लिए चुनौती बना आनलॉक, बढ़ने लगी अपराधिक वारदातें

अपराध ग्राफ रोकने के लिए पुलिस कर रही विशेष योजना तैयार
चेन स्नेचिंग, लूट और छिनैती की वारदातों में हुआ इजाफा

गाज़ियाबादJun 14, 2021 / 07:54 pm

shivmani tyagi

crime_against_women.jpg

crime

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद को अनलॉक ( unlock ) हुए लगभग एक सप्ताह पूरा हो गया है। अनलॉक के बाद जिले में एकाएक क्राइम का ग्राफ ( crime graph ) बढ़ गया है। शहर से लेकर देहात तक के इलाकों में लूट हत्या झपट मारी ,चोरी जैसी वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं। इसके अलावा इन दिनों साइबर ठग और वाहन चोर भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 1.17 करोड़ का सोना, सउदी अरब से ऐसे छिपाकर ला रहा था सोने के बिस्किट

बताते चलें कि गाजियाबाद 7 जून से जिला अनलॉक हो गया था जिसके बाद शहर के बाजार खुलने के अलावा दिल्ली से आने जाने वाले और नोएडा एवं उसके आसपास के जनपदों के बीच भी एंट्री शुरू हो गई लेकिन इस दौरान अचानक ही थाना लिंक रोड, थाना इंदिरापुरम, कौशांबी, टीला मोड़, साहिबाबाद, थाना लोनी, मसूरी, कवि नगर, विजय नगर और बापूधाम थाना इलाके में अपराधिक मामलों में वृद्धि हो गई है। इन सभी थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान जहां 2 से 3 मामले सामने आते थे। अब हर रोज आधा दर्जन से भी ज्यादा अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं और पुलिस के लिए हर रोज एक नई चुनौती खड़ी रहती है।
यह भी पढ़ें

ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के एक राज का खुलासा कर सबको चौंका दिया

इन सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन खुलने के बाद खास तौर से इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जिन्हें देखकर साफ तौर पर लगता हैकि कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही बढ़ गई है। जिन इलाकों में पुलिस की गश्त हमेशा बनी रहती है। उन इलाकों में भी अपराधी एक नई घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। यानी लॉकडाउन के बाद जिले में तेजी से अपराध की गति बढ़ी है।जिसके बाद लोगों का डर कोरोना से तो समाप्त होता नजर आ रहा है लेकिन अपराधिक घटनाओं को देखकर लोग बुरी तरह भयभीत हैं।
यह भी पढ़ें

UP Cabinet Meeting : योगी के एजेंडे में अयोध्या, राम नगरी में बस स्टेशन के लिए 400 करोड़

इस पूरे मामले में एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह ,और एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा का कहना है कि जबसे लॉकडाउन समाप्त हुआ है वास्तव में अपराधिक मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है लेकिन पुलिस अब कई तरह की योजनाओं पर कार्य करने जा रही है। जल्द ही इस तरह की योजना पर कार्य किया जाएगा ताकि अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।

Hindi News / Ghaziabad / पुलिस के लिए चुनौती बना आनलॉक, बढ़ने लगी अपराधिक वारदातें

ट्रेंडिंग वीडियो