scriptपहली पत्नी बोली, साहब… पति अन्य पत्नियों को देता है ज्यादा समय, पढ़ें पूरा मामला | three wives dispute case in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

पहली पत्नी बोली, साहब… पति अन्य पत्नियों को देता है ज्यादा समय, पढ़ें पूरा मामला

गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप

गाज़ियाबादDec 10, 2018 / 10:14 am

lokesh verma

Ghaziabad

पहली पत्नी बोली, साहब… पति अन्य पत्नियों को देता है ज्यादा समय, पढ़ें पूरा मामला

गाजियाबाद. गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि पति अन्य दो पत्नियों के भड़काने पर उसके साथ भेदभाव और मारपीट करता है। इतना ही नहीं वह दूसरी पत्नियों को ज्यादा समय देता है। पीड़ित महिला ने खोड़ा थाने में मामले की शिकायत दी है।
ये बड़ा भाजपा नेता ने खुद का कुंवारा बता 4 साल तक करता रहा युवती का शारीरिक शोषण, पीड़िता ने खोला चौंकाने वाला राज, देखें वीडियो-

बता दें कि खोड़ा के नेहरू गार्डन में रहने वाली एक युवती की शादी दो साल पहले अशफाक खान (काल्पनिक नाम) से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। पीड़िता रजिया (काल्पनिक नाम) का आरोप है कि अशफाक ने पहले से ही दो शादियां कर रखी थीं। पहली पत्नी से उसकी एक 8 साल की बेटी है, जबकि दूसरी पत्नी अंजलि (कल्पनिक नाम) से भी उसके दो बच्चे हैं। यह बात छिपाते हुए अशफाक ने उसके साथ प्रेम विवाह कर तीसरी शादी की थी। तीनों शादियों से उसके कुल 5 बच्चे हैं। रजिया का कहना है कि अशफाक उसके साथ भेदभाव करता है और दूसरी पत्नियों को उसके मुकाबले ज्यादा समय देता है। जब भी वह इस बात का विरोध करती है तो अशफाक उसे मारता पीटता है। खोड़ा थाने में शिकायत करते हुए रजिया ने मांग की कि उसे भी अन्य पत्नियों के बराबर ही हक मिलना चाहिए।
पीड़ित महिला का आरोप है कि अशफाक की पहले से दो पत्नियां थी, लेकिन उसने मुझसे ये बात छिपाकर प्रेम विवाह किया है। वहीं उसका ये भी कहना है कि दोनों पूर्व पत्नियों को तीसरी शादी की जानकारी थी। जब वह शादी के बाद ससुराल पहुंची तो उसके इस राज का खुलासा हुआ। अब दोनों पत्नियों के कहने पर अशफाक मारपीट और गाली-गलौज करता है।
साउथ की ये महिला आईएएस काम ही नहीं सोशल मीडिया पर भी है सुपरहिट, फोटो ही नहीं पोस्ट भी हो जाती है वायरल

इस मामले में खोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट का आरोप है। जांच के बाद पुलिस विवाद और मारपीट का मामला दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल घरेलू मामले को निपटाने के लिए पीड़िता को महिला थाने जाने के लिए कहा है, ताकि पति-पत्नी के बीच काउंसिलिंग से विवाद सुलझाया जा सके। वहीं आरोपी अभी फरार है। पीड़ित महिला को यह भी नहीं पता कि उसके पति की दोनों बीवियां कहां रहती हैं।

Hindi News / Ghaziabad / पहली पत्नी बोली, साहब… पति अन्य पत्नियों को देता है ज्यादा समय, पढ़ें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो