इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि निवाड़ी पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि गांव की तरफ से निकलने वाले रजबाहे में करीब ढाई साल के बच्चे की लाश तैरती हुई जा रही है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की लाश को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। लाश को देखकर ऐसा लगता है कि लाश ज्यादा पुरानी नहीं है और यह पीछे से ही पानी के तेज बहाव के साथ आ गई है। हो सकता है कोई बच्चा रजबाहे के पास खेल रहा हो और वह खेलते हुए रजबाहे में गिरा हो। उन्होंने बताया कि फिलहाल आस-पास के गांव के लोगों को पुलिस के द्वारा इसके बारे में सूचित किया जा रहा है और बच्चे की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे है।