मोबाइल नंबर मांग रहे यात्री तेजस एक्सप्रेस शुरू से ही चर्चा में रही है। इसमें हवाई जहाज की तरह ही होस्टेस यात्रियों की सेवा में उपलब्ध रहती हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्री होस्टेस के साथ सेल्फी ले रहे हैं। साथ ही बिना इजाजत उनकी वीडियो भी बनाई जा रही है। इससे ट्रेन होस्टेस को समस्या हो रही है। यात्री उनसे सलीके से पेश नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं बताया जा रहा ही कई यात्री तो होस्टेस से उनका मोबाइल नंबर तक मांग रहे हैं।
IRCTC के चीफ रीजनल मैनेजर ने यह कहा इस बारे में IRCTC के चीफ रीजनल मैनेजर (सीआरएम) अश्वनी श्रीवास्तव ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि यात्रियों ने शुरू में होस्टेस के साथ सेल्फी खींची और वीडियो बनाए, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती है। यह किसी की निजता से जुड़ा मामला है। इसके लिए IRCTC ट्रेन में एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों से ऐसा नहीं करने का अनुरोध करेगी। इसके साथ ही ट्रेन होस्टेस से यात्रियों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। उसके आधार पर नियमों में बदलाव किए जांएगे। साथ ही पांच अधिकारी ट्रेन में यात्रियों पर नजर रखेंगे।