यह भी पढ़ें: जेल जाने के बाद सांसद आजम खान पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हाल में ही मोदीनगर इलाके में कोरोना का संदिग्ध मरीज को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। इससे पहले भी एक मरीज को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी सेहत में भी सुधार बताया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हाल में ही मौसम ने एकाएक करवट बदली है, जिसके बाद पारा गिर गया और अब 6 मरीजों को स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं तो इनमें से 3 महिला मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि, उन्होंने बताया कि सभी का उपचार किया जा रहा है और इन तीनों मरीजों की सेहत में भी सुधार है। उन्होंने बताया कि हर किसी शख्स को अब पूरी तरह सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि सावधानी बरती जाए तो निश्चित तौर पर स्वाइन फ्लू और कोरोनावायरस जैसी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है।