sawan 2019: सावन के पहले दिन खरीदें ये चीज़, आय में होगी जबरदस्त वृद्धि सावन माह में इस बार बन रहे हैं कई शुभ व बड़े संयोग महंत नारायण गिरी ने बताया कि सावन माह में इस बार कई शुभ व बड़े संयोग बन रहे हैं। 17 जुलाई 2019 को सूर्य प्रधान होकर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र मे प्रवेश करेगा। इसके साथ ही 17 जुलाई 2019 यानी बुधवार से सावन (Sawan) माह की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन वज्र और विष कुंभ योग भी बन रहा है। इस बार 2019 में सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। उनके अनुसार, 15 अगस्त काे सावन माह का अंतिम दिवस होगा। इसी दिन रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार भी पड़ेगा।
आषाढ़ माह शुरु, सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ेंगे, भडल्या नवमी पर बजेंगे बैंड,12 जुलाई को सो जाएंगे देव
1 अगस्त को है हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) 1 अगस्त 2019 को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) पर पंच महायोग का संयोग बनेगा, जो लगभग 125 साल बाद आ रहा है। इस दिन पहला सिद्धि योग, दूसरा शुभ योग, तीसरा गुरु पुष्यामृत योग, चौथा सर्वार्थ सिद्धि योग और पांचवां अमृत सिद्धि योग का संयोग है। पंच महायोग के संयोग में सभी देवी-देवताओं और मां पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही प्रकृति के हरे-भरे रहने की संभावना भी बनी रहती है।सावन के आखिरी दिन करें इन 10 में से कोई एक उपाय, धन-धान्य से भर जाएगी झोली
सावन माह के सोमवार (Sawan Month Somvar) 22 July 2019- प्रथम सोमवार29 July 2019- द्वितीय सोमवार
5 August 2019- तृतीय सोमवार
12 August 2019- चतुर्थ सोमवार सावन माह के खास दिन 1 August 2019 – हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya)
3 August 2019 – हरियाली तीज (Hariyali Teej)
5 August 2019 – नाग पंचमी (Nag Panchami)
15 August – रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)