scriptSawan Month: 17 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, 125 साल बनेगा यह विशेष संयोग | sawan ka mahina kab se start hai 2019 me | Patrika News
गाज़ियाबाद

Sawan Month: 17 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, 125 साल बनेगा यह विशेष संयोग

2019 में सावन (Sawan) या श्रावण माह (Shravan Maas) भक्तों के लिए बहुत ही खास है
22 July 2019 को पड़ेगा सावन (Sawan) का प्रथम सोमवार
15 अगस्त काे होगा सावन माह का अंतिम दिवस, इसी दिन पड़ेगा Raksha Bandhan का त्यौहार

गाज़ियाबादJul 15, 2019 / 04:20 pm

sharad asthana

sawan month

chandra grahan,saavan,savan news,Lord Shiva in the month of Savan,savan special gomukh,chandra grahan in sky,Chandra Grahan Impact,Chandra Grahan ke Totke,Chandra grahan 2019,

गाजियाबाद। सावन (Sawan) या श्रावण माह (Shravan Maas) के महीने में भगवान शंकर की आराधना किया जाना बेहद शुभ माना जाता है। इस बार 2019 में सावन (Sawan) या श्रावण माह (Shravan Maas) भक्तों के लिए बहुत ही खास है। गाजियाबाद के भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज ने बताया कि भगवान शिव को अत्यंत प्रिय सावन (Sawan) माह इस बार भक्तों के लिए अत्यंत फलदायी होने वाला है। इसमें कई विशेष संयोग बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें

sawan 2019: सावन के पहले दिन खरीदें ये चीज़, आय में होगी जबरदस्त वृद्धि

सावन माह में इस बार बन रहे हैं कई शुभ व बड़े संयोग

महंत नारायण गिरी ने बताया कि सावन माह में इस बार कई शुभ व बड़े संयोग बन रहे हैं। 17 जुलाई 2019 को सूर्य प्रधान होकर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र मे प्रवेश करेगा। इसके साथ ही 17 जुलाई 2019 यानी बुधवार से सावन (Sawan) माह की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन वज्र और विष कुंभ योग भी बन रहा है। इस बार 2019 में सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। उनके अनुसार, 15 अगस्त काे सावन माह का अंतिम दिवस होगा। इसी दिन रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार भी पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

आषाढ़ माह शुरु, सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ेंगे, भडल्या नवमी पर बजेंगे बैंड,12 जुलाई को सो जाएंगे देव

1 अगस्‍त को है हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya)

1 अगस्त 2019 को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) पर पंच महायोग का संयोग बनेगा, जो लगभग 125 साल बाद आ रहा है। इस दिन पहला सिद्धि योग, दूसरा शुभ योग, तीसरा गुरु पुष्यामृत योग, चौथा सर्वार्थ सिद्धि योग और पांचवां अमृत सिद्धि योग का संयोग है। पंच महायोग के संयोग में सभी देवी-देवताओं और मां पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही प्रकृति के हरे-भरे रहने की संभावना भी बनी रहती है।
5 अगस्त को है नाग पंचमी (Nag Panchami)

महंत नारायण गिरी ने बताया कि इस बार नागपंचमी (Nag Panchami 2019) का शुभ पर्व भगवान शिव के विशेष दिन सोमवार (5 अगस्त 2019) को है। यह सावन का तीसरा सोमवार पड़ेगा। सोमवार और नागपंचमी दोनों ही दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है, इसलिए इस बार नागपंचमी का विशेष महत्व होगा। नागपंचमी के दिन चंद्र प्रधान हस्त नक्षत्र और त्रियोग का संयोग भी बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग और रवि योग यानी त्रियोग के संयोग में काल सर्प दोष निवारण के लिए पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है।
यह भी पढ़ें

सावन के आखिरी दिन करें इन 10 में से कोई एक उपाय, धन-धान्य से भर जाएगी झोली

सावन माह के सोमवार (Sawan Month Somvar)

22 July 2019- प्रथम सोमवार
29 July 2019- द्वितीय सोमवार
5 August 2019- तृतीय सोमवार
12 August 2019- चतुर्थ सोमवार

सावन माह के खास दिन

1 August 2019 – हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya)
3 August 2019 – हरियाली तीज (Hariyali Teej)
5 August 2019 – नाग पंचमी (Nag Panchami)
15 August – रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Ghaziabad / Sawan Month: 17 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, 125 साल बनेगा यह विशेष संयोग

ट्रेंडिंग वीडियो