आइआइटी करने के बाद सतना निवासी अविनाश गुरुग्राम की एक निजी मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। अविनाश और कीर्ति के बीच 26 अप्रैल को शादी तय हुई। 26 फरवरी को दोनों की सगाई हुई थी। अविनाश के परिजनों के मुताबिक, लॉकडाउन ने शादी की पूरी तैयारियों पर पानी फेर दिया। दरअसल, शादी के कार्ड भी छपवा लिए गए थे। गाजियाबाद में अविनाश की बहन रहती है। अविनाश के परिजनों ने केंद्र सरकार की तरफ से किए गए लॉकडाउन को देखते हुए वेडिंग फ्रॉम होम का रास्ता अपनाया।
उन्होंने गाजियाबाद स्थिति अपनी बहन के घर कीर्ति के साथ डिजिटल शादी की। इस शादी के 10 देशों के 200 दोस्त भी साक्षी बने। मजेदार बात यह भी है कि वीडियो कॉल के जरिये शादी की सभी रस्में अदायगी पूरी हुई। मुंबई के पंडित जी ने शादी की रस्में पूरी की। वहीं, एप के जरिये ही बरेली व सतना में बैठे दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने आशीर्वाद दिया। दोनों 7 जन्मों के अटूट बंधन में बंध गए।