scriptगाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही, हल्की बारिश से सड़कों का हुआ बुरा हाल | Roads in bad condition due to rain in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही, हल्की बारिश से सड़कों का हुआ बुरा हाल

नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारणई हल्की सी बारिश में ही संपूर्ण लोहा मंडी क्षेत्र में पानी भर गया। जिससे व्यापारिक गतिविधियों पर भी बहुत ही असर पड़ रहा है।

गाज़ियाबादJul 14, 2022 / 02:52 pm

Jyoti Singh

roads_in_bad_condition_due_to_rain_in_ghaziabad.jpg

,,

गाजियाबाद में नगर निगम की तरफ से बरसात से पहले नालों की सफाई किए जाने का दावा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है। शहर में जगह जगह हो रहे जलभराव ने नगर निगम की तमाम पोल खोल कर रख दी है। ऐसा ही एक मामला लोहा मंडी में देखने को मिल रहा है, जहां पर नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण गुरुवार को हुई हल्की सी बारिश में ही संपूर्ण लोहा मंडी क्षेत्र में पानी भर गया। जिससे व्यापारिक गतिविधियों पर भी बहुत ही असर पड़ रहा है। यहां बने गहरे गड्ढों में आए दिन छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों में बड़ा नुकसान हो जाता है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से की मांग

लोहा मंडी के अध्यक्ष अतुल कुमार जैन ने बताया कि बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लोहा मंडी से संपूर्ण भारतवर्ष में लोहा और इस्पात की आपूर्ति की जाती है और लोहा व्यापार से विभिन्न करों के रूप में देश और प्रदेश को राजस्व दिया जाता है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा गाजियाबाद नगर निगम को भी विभिन्न करों के रूप में काफी धनराशि चुकता की जाती है। लेकिन लोहा मंडी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके कारण क्षेत्र के निवासी, व्यापारी और बाहर से आने वाले व्यापारियों को बड़ी ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में हुई थोड़ी देर की ही बारिश में संपूर्ण लोहामंडी क्षेत्र जलमग्न हो गया और वाहनों की आवाजाही में बहुत असुविधा हुई। दुर्घटना का खतरा गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण लगातार बना रहता है। उन्होंने जिलाधिकारी, मेयर, नगर आयुक्त से लोहा मंडी क्षेत्र की समस्त सड़कों को ठीक कराने की मांग की है।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही, हल्की बारिश से सड़कों का हुआ बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो