scriptगाजियाबाद में वकीलों का प्रदर्शन, आखिर क्यों सड़कों पर उतर आए वकील | Protest by lawyers in Ghaziabad why did lawyers come out on streets | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में वकीलों का प्रदर्शन, आखिर क्यों सड़कों पर उतर आए वकील

यूपी के गाजियाबाद में वकील सड़क पर उतर आए हैं। वकीलों ने कचहरी के बाहर जाम लगाकर हंगामा भी किया। इस दौरान उन्होंने न्याय न मिलने पर प्रदर्शन जारी रहने की बात कही है। जानिए क्यों हो रहा है ये हंगामा।

गाज़ियाबादNov 12, 2024 / 08:22 pm

Prateek Pandey

Advocate Protest in Ghaziabad
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वकीलों ने जिला जज के ट्रांसफर की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। वकीलों ने कचहरी के बाहर सड़कों को जाम कर दिया और हंगामा किया। उनका कहना था कि जब तक जिला जज को हटाया नहीं जाएगा और उनके खिलाफ न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

जिला जज की कोर्ट में हुआ था लाठीचार्ज

वकीलोंने बताया कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद से वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है। वकीलों ने यह चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तो वे सोमवार से फिर से सड़कों को जाम करेंगे। इस मुद्दे पर 16 नवंबर को एक महापंचायत भी बुलाई गई है, जहां भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें

छात्रों ने लोक सेवा आयोग के बोर्ड पर लिखा ‘लूट सेवा आयोग’, प्रदर्शन हुआ उग्र, माहौल तनावपूर्ण

वकीलों का कहना है कि वे हमेशा कानून की लड़ाई लड़ते हैं लेकिन जब उनके साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो यह बहुत चिंताजनक है। उनका आरोप है कि कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज करने के अलावा रोजाना उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसी कारण उन्होंने हापुड़ रोड को जाम करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में वकीलों का प्रदर्शन, आखिर क्यों सड़कों पर उतर आए वकील

ट्रेंडिंग वीडियो