लोडिंग-अनलोडिंग के साथ-साथ जवान इन प्लांटों के इंस्टालेशन में भी जुटे हुए हैं। रविवार तक तक एनडीआरएफ टीम चार ऑक्सिजन प्लांट स्थापित कर चुकी है। इनमें से दो प्लांट इटली व दो आयरलैंड से प्राप्त हुए हैं। इन्हे आइटीबीपी से संचालित रेफरल अस्पताल ग्रेटर नोएडा में तथा दूसरे को ईएसआईसी अस्पताल फरीदाबाद में स्थापित करवाया गया है। जर्मनी से प्राप्त हुए ऑक्सीजन प्लांट को डीआरडीओ अस्पताल नई दिल्ली और अमेरिका से प्राप्त ऑक्सिजन प्लांट को ईएसआईसी झिलमिल ईस्ट दिल्ली में स्थापित करवाया जा रहा है।
आठवीं बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 8 मई को इज़राइल से तीन ऑक्सीजन प्लांट जिनकी क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट हैं वायु मार्ग से गाजियाबाद पहुंचे हैं. इसमें से एक ऑक्सिजन प्लांट लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, वाराणसी के लिए एनडीआरएफ टीम द्वारा सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा है तथा अन्य दो प्लांट कर्नाटक राज्य के कोलार एवं मैसूर जिले के लिए वायु मार्ग से भिजवाया जा रहे हैं।