इसके बाद उसकी बहन ने ने शोर मचाकर परिवार के लोगों को बताया। डीपीएस गाजियाबाद में सायरा 11वीं क्लास की छात्रा थी। उसका एग्जाम चल रहा है और आज उसका पेपर भी था।
सायरा के कोच राजू चौधरी ने बताया की वह फिलहाल ओलंपिक खेलने की तैयारी मे थी, लेकिन स्कूल की परीक्षा की वजह से स्विमिंग से डेढ़ माह की छुट्टी ली हुई थी। सायरा उस समय चर्चाओं मे आई थी, जब उसने 2008 मे आठ साल की उम्र मे ही लगातार 16 घंटे तैरने का रिकाॅर्ड बनाया था।
सौ से ज्यादा जीते हैं मेडल
सायरा नेशनल खेलने के साथ ही सौ से ज्यादा मेडल भी जीत चुकी हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार और कोच काफी आहत हैं। सायरा के पिता ने उसे देश के बड़ी खिलाड़ी बनाने के लिए पुलिस की नौकरी से 2013 मे रिटायरमेंट ले लिया था।