scriptLockdown: यूपी के इस जिले में खुल गईं मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज की दुकानें | mobile and dth recharge shops open in ghaziabad during lockdown | Patrika News
गाज़ियाबाद

Lockdown: यूपी के इस जिले में खुल गईं मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज की दुकानें

Highlights

4 मई से कई जिलों में राहत देने का हुआ था ऐलान
गैर जरूरी दुकानें खुलने से लोगों ने ली राहत की सांस
दुकानदार ने किया प्रशासन का धन्यवाद

गाज़ियाबादMay 07, 2020 / 02:26 pm

sharad asthana

vlcsnap-2020-05-07-14h06m02s879.png
गाजियाबाद। पूरे देश में लॉकडाउन को डेढ़ माह से ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 4 मई से कई जिलों में लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है। गाजियाबाद में भी लॉकडाउन में राहत मिली है। गुरुवार को जनपद में लंबे अरसे के बाद गैर जरूरी सामान की दुकानें खुलीं तो लोगों ने राहत की सांस ली।
नियमों का करना होगा पालन

गुरुवार को जहां दुकानदार अपने कारोबार को सुचारू रूप से चलाने के लिए बेहद खुश नजर आए, वहीं ग्राहक भी दुकान खुलने से राहत महसूस कर रहे हैं। जिले में गुरुवार को मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज की दुकानें खुल गई हैं। एक दुकान गाजियाबाद के लोहिया नगर में भी है। मोबाइल और डीटीएच रीचार्ज की इस दुकान पर काफी लोग पहुंचे। इसके खुलने से मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज कराने वालों को काफी राहत मिली है। दुकानदार ने इसके लिए प्रशासन का धन्यवाद किया है। दुकान मालिक राज का कहना है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं। जो मास्क पहनकर नहीं आ रहा है, उसका रिचार्ज नहीं किया जा रहा है। लॉकडाउन में लोग आॅनलाइन तो रिचार्ज करा लेते थे लेकिन जिनको आॅनलाइन का पता नहीं है, वे बहुत दिक्कत में थे।
ग्राहक भी हुए खुश

उधर, ग्राहकों का भी यह कहना है कि बड़े अरसे के बाद अब यह दुकान खुली दिखाई दी तो अपने मोबाइल को रिचार्ज कराने में बहुत आसानी हुई। इस दौरान सभी लोग ऑनलाइन या पेटीएम के जरिए रिचार्ज नहीं कर सकते थे। उनको आॅनलाइन रिचार्ज कराना नहीं आता है। अब उन्हें इसका लाभ मिलेगा। आज दुकान खुली देखी तो वह बहुत खुश हुए। दुकानदारों के साथ—साथ ग्राहकों का भी मानना है कि कोविड-19 को भी ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है।

Hindi News / Ghaziabad / Lockdown: यूपी के इस जिले में खुल गईं मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज की दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो