scriptNGT के आदेश पर प्रदूषण फैलाने वालेव्यवसायिक संस्थानों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई | Many polluting factories sealed after order of NGT | Patrika News
गाज़ियाबाद

NGT के आदेश पर प्रदूषण फैलाने वालेव्यवसायिक संस्थानों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

Highlights
– गाजियाबाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने की कार्रवाई
– हिंडन विहार के रिहायशी इलाके में चल रही कई फैक्ट्रियां सील
– प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ जारी रहेगी कार्यवाही

गाज़ियाबादOct 11, 2020 / 01:18 pm

lokesh verma

ngt.jpg
गाजियाबाद. एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट को एनजीटी के सख्त आदेश हैं कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों और वाहनों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। इसी को लेकर गाजियाबाद एसडीएम सदर डीपी सिंह ने बताया कि गाजियाबाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने हिंडन विहार इलाक़े में प्रदूषण फैलाने वाली कई फैक्ट्रियों को सील किया है। उन्होंने बताया कि ये फैक्ट्रियां काफी लंबे समय से चल रही थीं।
यह भी पढ़ें- 2020 में अब तक के सबसे घातक स्तर 335 पर एक्यूआई, दिवाली तक 400 के पार पहुंचने के आसार

एसडीएम सदर डीपी सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर रविवार को हिंडन विहार के रिहायशी इलाके में चलाए जा रहे व्यवसायिक संस्थान यानी जो सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं ऐसे सभी संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है और आगे भी प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही होती ही रहेगी। लगातार टीम इस तरह कि व्यवसायिक संस्थानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Hindi News / Ghaziabad / NGT के आदेश पर प्रदूषण फैलाने वालेव्यवसायिक संस्थानों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो