कोविड-19 अधिकारी ने बताया जिन व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे रहता है, उन्हें एडमिट किया जाएगा। बैकअप के तौर पर कई ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाएंगे। बहुत से लोग अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं उनके यहां पर व्यवस्था नहीं है। इस आइसोलेशन अस्पताल में
रोशनी एनजीओ का भी सहयोग रहेगा और अब यह आइसोलेशन अस्पताल
नगर निगम के माध्यम से चालू किया जा रहा है। इस आइसोलेशन अस्पताल में भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इसका लाभ बड़ी संख्या में लोग ले सकेंगे।
यानी साफ है कि अगर घर पर अपना इलाज करा रहे हैं लेकिन आपकी हालत ठीक नहीं है और आपकाे ऐसा लगता है कि संस्थागत इलाज की आवश्यकता है ताे आप यह आइसोलेशन भवन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। जिन लोगों को बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं उनके लिए भी यह उपयोगी साबित होगा। सोमवार से इस वार्ड के शुरू हाेने की उम्मीद जताई जा रही है।