पिछले 8 महीनों से पर्यावरण स्वीकृति में लटकी यह परियोजना बड़े लम्बे समय से फीता कटने का इंतजार देख रही है। गणतंत्र दिवस से लेकर यूपी दिवस तक तमाम बड़े दिनों में इस परियोजना के शुरू होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन प्रदेश सरकार खुद इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू कराने की फिराक में थी। इसी के तहत राज्य की एंवायरमेंटल इम्पैक्ट एसेसमेंट कमेटी ने इसे पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर जल्द इस परियोजना को शुरू करने की हरि झंडी दे दी।
सिंगल पिलर पर बनने वाली देश की सबसे लम्बी सडक़ को करीब 8 महीनें का इंतजार करना पडा। इस परियोजना पर 11 सौ करोड की लागात आई है। इस परियोजना के शुरू होने से मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ की ओर आने वाले करीब 2 लाख 50 हजार वाहनों को राहत मिलेगी। इसके अलावा शहर को 30 प्रतिशत जाम से मुक्ति मिलेगी।
जीडीए वीसी का कहना
जीडीए उपाध्यक्ष रितू माहेश्वरी ने बताया कि गाजियाबाद में एलिवेटिड रोड को एनओसी मिल गई है। जल्द ही इस पर वाहन दौंड़गे। सीएम योगी आदित्यनाथ से इसके उद्घाटन के लिए शासन को लेटर भेजा गया है।