scriptNoida SSP के कथित वीडियो वायरल होने का मामला- Ghaziabad SSP ने उच्‍चाधिकारियों को भेजा पत्र | ghaziabad ssp sudhir kumar singh statement over noida ssp case | Patrika News
गाज़ियाबाद

Noida SSP के कथित वीडियो वायरल होने का मामला- Ghaziabad SSP ने उच्‍चाधिकारियों को भेजा पत्र

Highlights

वैभव कृष्‍ण के मॉर्फ वीडियो हुए थे वायरल
भ्रष्‍टाचार के मामले में सीएम ऑफिस भेजी थी रिपोर्ट
सुधीर कुमार सिंह बोले- गौतम बुध नगर के एसएसपी के बारे में आज तक कोई टिप्पणी नहीं की

गाज़ियाबादJan 03, 2020 / 11:23 am

sharad asthana

ssp_sudhir.jpg
गाजियाबाद। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के एसएसपी (SSP) वैभव कृष्‍ण (Vaibhav Krishna) के कथित वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद हड़कंप मच गया है। वैभव कृष्‍ण ने इसके पीछे कुछ लोगों की साजिश बताई थी। इसको लेकर गाजियाबाद (Ghaziabad) के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह (SSP Sudhir Kumar Singh) ने भी उच्‍चाधिकारियों को पत्र भेजा है। एसएसपी का कहना है कि उन्‍होंने गौतम बुध नगर के एसएसपी के बारे में आज तक कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, रामपुर (Rampur) के एसपी अजय पाल शर्मा (IPS Ajay Pal Sharma) ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें

तेजतर्रार IPS ऑफिसर का अश्लील वीडियो हुआ वायरल तो सीएम योगी तक पहुंचा मामला, आईजी से मांगी रिपोर्ट

एसएसपी ने बताई थी छवि खराब करने की साजिश

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्‍ण के तीन मॉर्फ वीडियो वायरल हुए थे। एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसके पीछे उनकी छवि करने की साजिश का आरोप लगाया था। एसएसपी ने कहा था कि उन्‍होंने नवंबर में एक भ्रष्‍टाचार और कुछ गंभीर मामलों को लेकर सीएम ऑफिस में एक रिपोर्ट भेजी है। इसमें कुछ पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों के नाम थे। अब वे लोग उनकी छवि करने की साजिश रच रहे हैं। ये फर्जी वीडियो वायरल भी इसी साजिश का हिस्‍सा हैं।
इन पर लगाए थे आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएसपी वैभव कृष्ण ने जो रिपोर्ट लखनऊ भेजी थी, उसमें पांच आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनके साथ ही रिपोर्ट में कई कथित पत्रकारों के नाम भी हैं। आरोप है कि कथित पत्रकारों के इन अधिकारियों से संबंध हैं। ये ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर लाखों रुपये की वसूली करते हैं। हालांकि, इस बारे में जब एसएसपी से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि रिपोर्ट गोपनीय है। वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। कोई पुष्टि नहीं होने पर पत्रिका भी इन नामों को नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें

noida ssp के मॉर्फ वीडियो वायरल, एसएसपी बोले- भ्रष्‍टाचार मामले में सीएम को रिपोर्ट भेजने पर की गई साजिश

यह कहा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने

इस मामले के बाद गाजियाबाद के कप्तान सुधीर कुमार सिंह ने भी उच्च अधिकारियों को एक पत्र भेजा है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के मामले को लेकर किसी तरह की कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। जेल में बंद चंदन राय से उनकी किसी मामले को लेकर कोई चैट नहीं हुई है। उन्होंने इस मामले को लेकर खुद भी पूरी तरह पड़ताल कर ली है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि उच्च अधिकारी चाहे तो इस पूरे मामले की जांच कर सकते हैं। उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि उन्‍होंने इस मामले में उच्‍चाधिकारियों को अपना पक्ष बता दिया है। बता दें कि चंदन राय भ्रष्‍टाचार के मामले में गौतम बुद्ध नगर जेल में बंद है।

Hindi News / Ghaziabad / Noida SSP के कथित वीडियो वायरल होने का मामला- Ghaziabad SSP ने उच्‍चाधिकारियों को भेजा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो