यह भी पढ़ें: Special- ‘आसमा’ हुआ पुराना, अब साइबर सेल इस तरह लाखों फेसबुक यूजर्स पर रख रही नजर 70 फीसदी मरीज हुए हैं ठीक गाजियाबाद में 30 अप्रैल तक कोरोना के 66 केस सामने आ चुके थे। अच्छी बात यह है कि अब तक 44 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। मतलब करीब 70 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। अब केवल 22 कोरोना पीड़ित ही अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना के मरीजों के जल्दी ठीक होने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने पर गाजियाबाद को रेड जोन से आॅरेंज जोन में कर दिया गया है। गुरुवार रात को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से देशभर के जिलों की सूची जारी की गई है। इसमें गाजियाबाद के लिए राहत देने वाली खबर आई।
ये जिले हैं रेड जोन में मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बुलंदशहर को अभी रेड जोन में ही रखा है। गाजियाबाद समेत 36 जिलों को आॅरेंज जोन में रखा गया है। डीएम अजय शंकर पांडेय का कहना है कि करीब तीन हफ्ते पहले जारी की गई लिस्ट में गाजियाबाद रेड जोन में था। इस वजह कई प्रतिबंध लगाए गए थे। अब धीरे—धीरे गाइडलाइंस के हिसाब से कुछ ढील दी जा सकेगी। जल्द ही विभागों के साथ मीटिंग कर आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बागपत: क्लीनिक में मरीज देख रहे ‘डॉक्टर’ को पुलिस ने पकड़ा गाजियाबाद की स्थिति
कुल लिए गए सैंपल— 2878
प्राप्त रिपोर्ट— 2248
पेंडिंग रिपोर्ट— 630
कुल मरीज— 66
डिस्चार्ज मरीज— 44
वर्तमान में एक्टिव केस— 22
रेड जोन की संख्या— 10
ऑरेंज जोन— 2
ग्रीन जोन— 8