गाजियाबाद। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन में सभी लोग अपने घरों में हैं। जिन इलाकों में कोरोना पॉजीटिव केस मिले थे, प्रशासन ने उनको हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरीके से सील कर दिया था। ऐसी ही गाजियाबाद की एक सोसाइटी ऑक्सी होम है। वहां के निवासी बुधवार शाम को इकट्ठे होकर अपने—अपने घरों से बाहर आ गए और प्रशासन से सील खोलने की अपील करने लगे।
वायरल हुआ वीडियो ऑक्सी होम सोसाइटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि यहां पिछले दिनों एक पॉजिटिव केस आया था। जो अब ठीक होकर अपने घर वापस आ गया है। उसकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसके बाद भी प्रशासन सोसाइटी की सील नहीं खोल रहा है। उनका कहना है कि जिस टॉवर में कोरोना पॉजिटिव मिला था, उसको प्रशासन सील करे और बाकी सभी खोल दे।
ये परेशानी बताई उन्होंने कहा कि सोसाइटी सील होने से लोगों को परेशानी हो रही है। बीमार लोग अपनी दवाई नहीं ला पा रहे हैं। कुछ लोग अपने ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं। उस इलाके में पूरी तरह जाना मना है। इस पर वहां के लोगों ने खुद वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। इसमें उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए प्रशासन से इस इलाके को हॉटस्पॉट मुक्त किए जाने की मांग की है।
Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: हॉटस्पॉट सोसाइटी में जुटे कई लोग और प्रशासन से की यह मांग