scriptलॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी, बिल्डर से ऐठे 2 करोड़ रुपए | Ghaziabad Extortion demanded of 2 crore in name of Lawrence Bishnoi from builder | Patrika News
गाज़ियाबाद

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी, बिल्डर से ऐठे 2 करोड़ रुपए

Ghaziabad: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बिल्डर से 2 करोड़ रुपये मांगे गए है। बिश्नोई अभी साबरमती जेल में बंद है।

गाज़ियाबादSep 22, 2024 / 12:42 pm

Sanjana Singh

Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi

Ghaziabad: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गाजियाबाद के एक बिल्डर से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। बदमाश ने व्हाट्सएप कॉल कर पैसे मांगे। शालीमार गार्डन थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। कंस्ट्रक्शन कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 घटना के खुलासे के लिए साइबर/सर्विलांस टीम गठित

गाजियाबाद की सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शालीमार गार्डन थाने में सूचना मिली थी कि दयानंद पार्क एक्सटेंशन-1 निवासी सुधीर मलिक के फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़ा बताते हुए दो करोड़ रुपये की मांग की। उक्त मामले में 20 सितंबर को शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अफसर के मुताबिक घटना के खुलासे के लिए साइबर/सर्विलांस टीम गठित की गई है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ की अपील पर बोले भाजपा नेता, सनातन को कोई समाप्त नहीं कर सकता

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कंस्ट्रक्शन कारोबारी सुधीर मलिक शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 के रहने वाले हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे उनके पास एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल उठाने पर फिरौती मांगने वाले शख्स ने सबसे पहले उनसे उनका हालचाल पूछा।
कारोबारी ने बताया, “फिर उसने कहा कि आपके लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज है, उनसे बात कर लीजिए। सुधीर ने पूछा कि कौन कॉल कर रहा है, जिस पर कॉल करने वाले ने कहा, 2 करोड़ रुपये तैयार रखो, कल दे देंगे और इसे मजाक या स्कैम मत समझना, चाहे तो कॉल रिकॉर्ड कर लो।”
यह भी पढ़ें

15 साल में 9 बार जीती जिंदगी की जंग, जीने के जज्बे से Cancer को हराया

गेमिंग ऐप में उतरा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

गौरतलब है कि साबरमती जेल में रहते हुए भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ऑनलाइन गेमिंग ऐप में उतर चुका है। उसका ऐप दुबई से किसी कंपनी की तर्ज पर संचालित होता है। बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी अपने अलग-अलग साथियों को दे रखी है। लॉरेंस बिश्नोई अपराध से कमाए करोड़ों रुपए गेमिंग ऐप में लगा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई के ऐप का खुलासा ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी दिनेश ने किया था। 14 अप्रैल 2024 को एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई फायरिंग के तार भी लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हैं। लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

Hindi News/ Ghaziabad / लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी, बिल्डर से ऐठे 2 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो