एसपी-टू ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि साहिबाबाद के पप्पू कॉलोनी राम चौक पर देर रात दो गुटों में झगड़ा हो गया। मोमोज खाने के दौरान किसी बात को लेकर पहले बच्चों में विवाद हुआ। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दाे पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठियां चलने के बाद पत्थरबाजी भी हुई। दोनों पक्षों के लगभग 6 लोग चोटिल हुए हैं। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है जाे भी तहरीर आएगी उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल साहिबाबाद पुलिस झगड़ा करने के आराेपियाें काे चिन्हित कर रही है। पुलिस का कहना है कि जाे भी तथ्य सामने आएंगे उनके और तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।