यह भी पढ़ें-
प्रियंका गांधी ने कहा – दस हजार करोड़ का गन्ना भुगतान न होने से यूपी का लाखों किसान बेहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसानों ने बड़ी संख्या में कूलर के ऑर्डर दिए हैं, जो जल्द ही धरना स्थल पर पहुंचने शुरू हो जाएंगे। किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की मांग को सरकार मानने को तैयार नहीं है। किसान वापसी लौटने को तैयार नहीं है और यह धरना लंबा चलेगा। सर्दी में तो किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन अब जैसे ही गर्मी शुरू हो गई है तो तेज धूप और गर्मी में बैठना मुश्किल होगा। इसलिए अब गर्मी से बचने के लिए विद्युत निगम से सौ किलोवाट का अस्थाई कनेक्शन आंदोलन स्थल पर देने की मांग की जाएगी।
मनाया 74 वर्षीय किसान का जन्मदिन मंगलवार को किसान धरने पर बैठे वृद्ध किसान बागपत निवासी ओमपाल मुखिया का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। ओमपाल मुखिया का यह 74वां जन्म दिन था। इस दौरान मुखिया ने कहा की मेरा जन्म दिन मनाया, मुझे अपार प्रसन्नता हुई, लेकिन जब तीन काले कानून हटेंगे और किसानों की जीत होगी तो मुझे तब ज्यादा खुशी होगी। इस दौरान सभी किसानों ने यह संकल्प लिया कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे, तब तक घर वापसी नहीं होगी। भले ही उन्हें भीषण गर्मी का भी सामना क्यों ना करना पड़े।