scriptDiwali पर लक्ष्मी की कृपा के लिए इस दुर्लभ पक्षी की बलि चढा़ते हैं लोग, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा | diwali par ullu ke totke, Police arrested two owl smugglers | Patrika News
गाज़ियाबाद

Diwali पर लक्ष्मी की कृपा के लिए इस दुर्लभ पक्षी की बलि चढा़ते हैं लोग, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Highlights

पुलिस ने दो पक्षी तस्करों को किया गिरफ्तार
करोड़ों की कीमत के उल्लू किये बरामद
दिवाली पर बलि चढ़ाए जाने की है कुप्रथा

गाज़ियाबादOct 23, 2019 / 09:10 am

Ashutosh Pathak

screenshot_from_2019-10-23_08-53-44.jpeg
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने पक्षियों की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। आपको जान कर हैरानी होगी की तस्कर दुर्लभ जाति के पक्षियों की तस्करी करते थे। इनके पास से दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लू बरामद किए।जिनकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार इन उल्लू को दिवाली पर तांत्रिक द्वारा चलाई गई कुप्रथा के चलते बलि के लिए सप्लाई किया जाना था। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन तस्करों को धर दबोचा।
ये भी पढ़ें : Dhanteras 2019: क्यों धनतेरस पर खरीदना शुभ होता है झाड़ू, इन बातों का विशेष ध्यान रखें

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दुर्लभ जाति के पक्षियों की तस्करी करने वाले दो लोग दिवाली पर बलि दिए जाने के उद्देश्य से पांच उल्लू लेकर जा रहे हैं। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से दुर्लभ जाति के पांच उल्लू बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि उल्लू को हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी की सवारी माना जाता है और प्राचीन समय से ही कुछ तांत्रिकों द्वारा यह कुप्रथा चलाई हुई है कि यदि दिवाली पर उल्लू की बलि दी जाए तो निश्चित तौर पर लक्ष्मी जी मेहरबान होती हैं।
इसलिए कुछ लोग दिवाली पर पूजा के वक्त तांत्रिक के बताए अनुसार उल्लू की बलि चढ़ाते हैं। जिसके चलते यह तस्कर उल्लू की तस्करी में जुटे हुए थे। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिवाली पर इनकी बलि दिए जाने के उद्देश्य से इन्हें लोगों को बेचा जाना था और कुछ लोगों के द्वारा इनकी स्पेशल डिमांड की गई थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा और अभी यह भी जानकारी की जा रही है कि आखिरकार वह कौन लोग हैं। जिन्होंने दिवाली पर बलि देने के लिए इन मुल्लों की मांग की थी। उन्होंने बताया कि इस पूरे गैंग का पर्दाफाश करते हुए अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इनसे प्राप्त किए गए सभी पांच उल्लू वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं और दोनों को ही सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / Diwali पर लक्ष्मी की कृपा के लिए इस दुर्लभ पक्षी की बलि चढा़ते हैं लोग, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो