बताया जा रहा है कि लड़की अपने घर से सब्जी लेने के लिए गई थी। जब वह लिफ्ट में थी तो अचानक लिफ्ट बंद हो गई। जिसके बाद लड़की लिफ्ट ही फंसी रही। जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों के द्वारा उसे खोजा गया। लिफ्ट को बंद देखा तो लिफ्ट के बाहर से जब आवाज लगाई गई तो लड़की ने चिल्ला कर सूचना दी की वह लिफ्ट में फंसी है। जिसके बाद सोसायटी के लोगों को जानकारी दी गई। जिन्होंने मेंटिनेंस टीम को बुलाकर लड़की को लिफ्ट से बाहर निकलवाया।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गुजरात के सूरत में रहने वाले असीम गुप्ता अपने परिवार के साथ कतर में रहते हैं। फिलहाल वह एक महीना पहले ही गाजियाबाद आए हैं और उन्होंने थाना इंदिरापुरम इलाके के शक्ति खंड 3 में स्थित एक सोसाइटी में काफी महंगा फ्लैट खरीदा है। 1 महीने से इनका परिवार इसी फ्लैट में रह रहा है। परिजनों का कहना है कि शनिवार को उनकी 12 वर्षीय बेटी आशीष गुप्ता घर से सब्जी लेने के लिए कह कर गई थी। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो उसे खोजा गया। इसी दौरान एक लिफ्ट को बंद देखा गया जिसके बाद लिफ्ट के आसपास आशी को आवाज लगाई गई। जिसके बाद आशी ने बताया कि वह लिफ्ट के अंदर है और लिफ्ट बंद हो गई है।
आनन-फानन में सोसायटी के पदाधिकारियों और मेंटेनेंस विभाग को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 40 मिनट बाद लड़की को लिफ्ट के अंदर से सुरक्षित निकाला गया। जब लड़की को एनआरआई के परिवार ने सुरक्षित देखा तो सभी ने राहत की सांस ली। वहीं इस घटना के बाद सोसायटी निवासियों ने मेंटिनेंस विभाग से सोसाइटी में लगी सभी लिफ्ट को सही ढंग से और समय पर रिपेयर कराए जाने की मांग की है।