scriptजेल में 2 कैदियों ने कर दिया बड़ा खेल, एक की जमानत पर दूसरा छूटकर चला गया | Dasna jail two Prisoner change her name in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

जेल में 2 कैदियों ने कर दिया बड़ा खेल, एक की जमानत पर दूसरा छूटकर चला गया

जेल की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए गाजियाबाद की डासना जेल में बंद 2 कैदियों ने अपने नाम बदलकर कोर्ट से जमानत ले ली।

गाज़ियाबादJan 18, 2023 / 11:55 am

Priyanka Dagar

dasna_jail.jpg
कासगंज के रहने वाले ताराचंद और बाबू को पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में बीते साल 17 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। दोनों को ब्रजघाट जाते समय गिरफ्तार कर गाजियाबाद की डासना जेल भेज दिए गए थे। जेल में एंट्री के दौरान ही दोनों ने अपना नाम गलत बता दिया।
ताराचंद ने जेल में अपना नाम बाबू तो बाबू ने तारांचद बता दिया। ऐसे में जमानत का आदेश आया एक की जगह दूसरा छूटकर बाहर चला गया। कोर्ट में तारीख पर मामले का खुलासा हुआ।
दोनों कैदियों के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं था
जेलर आलोक सिंह ने बताया, “दोनों को जब जेल लाया गया था तब दोनों में से किसी के पास कोई दस्तावेज नहीं था। जिस वजह से दोनों ने अपने जो नाम बताए वहीं रजिस्टर में लिखे गए। इस गलती की वजह से बाबू के रिहाई आदेश पर ताराचंद पहले ही छूटकर चला गया।
यह भी पढ़ें

माघ मेले में हो रही थी धर्म परिवर्तन की कोशिश, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार


10 जनवरी को बाबू के रिहाई के कार्ड पर खेल गया ताराचंद
गढ़मुतेश्वर कोर्ट ने ताराचंद को जमानत दी और कोर्ट के आदेश के बाद बाबू को 10 जनवरी को रिहा कर दिया गया। इसके बाद 11 जनवरी को कोर्ट में ताराचंद की पेशी हुई। पेशी के दौरान पता चला कि उसकी तो जमानत हो चुकी है।
इसके बाद जांच की गई और ये बात जेल अफसरों तक पहुंची। इसके बाद कैदियों के नाम सही पता चले। कोर्ट ने अब आदेश दिया है कि ताराचंद को गिरफ्तार करके दोबारा जेल भेजा जाए क्योंकि उसकी जमानत नहीं हुई है।

Hindi News / Ghaziabad / जेल में 2 कैदियों ने कर दिया बड़ा खेल, एक की जमानत पर दूसरा छूटकर चला गया

ट्रेंडिंग वीडियो