scriptGhaziabad : भाजपा विधायक की मां के कान कटर से काटकर कुंडल लूट ले गए बदमाश | crooks took away the coil by cutting off the ear of the BJP MLA Pradeep Chaudhary mother in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad : भाजपा विधायक की मां के कान कटर से काटकर कुंडल लूट ले गए बदमाश

BJP MLA Pradeep Chaudhary Mother kundal looted : गाजियाबाद में बदमाशों ने बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की 80 वर्षीय मां के कानों से सोने के कुंडल लूटे हैं। हैरानी की बात ये है कि जब कुंडल आसानी से नहीं निकले तो बदमाशों ने कटर से कान काटकर दोनों सोने कुंडल लूटे और फरार हो गए।

गाज़ियाबादSep 13, 2022 / 10:14 am

lokesh verma

crooks-took-away-the-coil-by-cutting-off-the-ear-of-the-bjp-mla-pradeep-chaudhary-mother-in-ghaziabad.jpg
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार एनकाउंटर कर रही है, लेकिन उसके बावजूद बदमाश अपने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। खासतौर से चेन स्नेचर का आतंक है। ताजा मामला थाना विजयनगर क्षेत्र का है। जहां बदमाशों ने बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की 80 वर्षीय मां के कानों से सोने के कुंडल लूट लिए। आश्चर्य की बात यह है कि जब कुंडल आसानी से नहीं निकले तो बदमाशों ने कटर का इस्तेमाल कर कान ही काट डाले और दोनों कुंडल लूटकर फरार हो गए। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश भागने में कामयाब हो चुके थे।
दरअसल, भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की 80 वर्षीय मां संतोष देवी प्रताप विहार में रहती हैं। विधायक के भाई ने बताया कि मां रोजाना सुबह सैर पर निकली हैं। रोजाना की तरह ही वह डीपीएस चौराहे के पास पहुंची तो बाइक सवार बदमाश उनके पास आए और मां से तमंचे के बल पर उन्होंने कानों के कुंडल उतारने के लिए कहा। मां ने विरोध किया तो उन्होंने खुद कानों पर झपट्टा मार दिया। इतना ही नहीं जब उसके बाद भी कुंडल नहीं निकल पाए तो बदमाशों ने कटर का इस्तेमाल कर कानों में कट लगाकर दोनों कुंडल निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।
भाजपा विधायक के भाई अजीत पाल का कहना है कि जब उनकी मां के साथ यह घटना घटी तो कुछ दूरी पर ही पुलिस मौजूद थी। उनकी मां ने पुलिस से इस पूरी वारदात के बारे में बताया तो पुलिस वाले बदमाशों को पकड़ने की बजाय, उल्टा उनसे ही सवाल-जवाब किए। अजीत पाल ने बताया कि मामला शुक्रवार का है। उसी दिन थाने में तहरीर भी दी गई थी, लेकिन उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई। जब इसकी जानकारी विधायक भाई को दी तो उन्होंने एसएसपी को फोन किया। इसके बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करते हुए बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – दो बेकसूर युवकों को दरोगा ने लॉकअप में बंद कर प्राइवेट पार्ट में भरा पानी और दिए बिजली के झटके

लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करने में आखिर देरी से क्यों की गई, इसकी भी जांच की जाएगी। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad : भाजपा विधायक की मां के कान कटर से काटकर कुंडल लूट ले गए बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो