यह भी पढ़ेंः अगर आप भी गन्ने का रस पीने के हैं शौकीन तो ये खबर पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश
गाजियाबाद में सीएम योगी के 15 मिनट के दौरे को लेकर दिनभर प्रशासन में हड़कंप मचा रखा। दरअसल, गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में स्थित यशोदा अस्पताल में सीएम योगी के बहनोई राजेंद्र एडमिट हैं। जिनसे मिलने के लिए रविवार को सीएम योगी दोपहर 2:30 बजे तक गाजियाबाद में यशोदा अस्पताल पहुंचना था, इसके लिए तमाम व्यवस्था की गई थी। हालांकि, सीएम योगी 2:30 घंटे की देरी से 4:57 बजे योगी यशोदा अस्पताल पहुंचे। और करीब 15 मिनट की मुलाकात के बाद वह वापस निकल गए। इस दौरान उन्होंने अपने बहनोई राजेंद्र से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
यह भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन पर बिकने वाला खाना कभी भी अप को पहुंचा सकता है अस्पताल, ये है बड़ी वजह
सीएम योगी के बहनोई राजेंद्र बीमार हालत में यशोदा अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। राजेंद्र और बाकी परिवार से मिलने के बाद सीएम योगी दिल्ली के लिए रवाना हो गए, लेकिन इस बीच सुबह से ही प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली । यशोदा अस्पताल के साथ वाली बिल्डिंग के ऊपर भी पुलिस कर्मी तैनात थे। पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली गई थी । सीएम योगी को इंप्रेस करने के लिए प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली। नगर निगम की गाड़ी से यहां पर दिन भर पानी का छिड़काव होता रहा, जिससे काफी पानी की बर्बादी हुई । पानी जहां-तहां बहाया जाता रहा। रोड पर धूल ना उड़े और सीएम योगी को कहीं धूल ना दिख जाए, इसलिए यह व्यवस्था की गई थी। हालांकि, इस मामले पर हमने नगर निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की,लेकिन किसी ने बात नहीं की। कुल मिलाकर दिनभर प्रशासन और पुलिस की टीमें योगी के इंतजार में रहे। लेकिन सिर्फ १५ मिनट के लिए सीएम योगी यहां पहुंचे, ऐसा लगा मानो पलक झपकते ही वापस निकल गए।